Kanpur News: कालेजों में भी मिलेंगे स्पोट्र्स कोटे से एडमिशन,सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स की फीस बढक़र दोगुना
कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को अब डबल फीस चुकानी होगी। कालेजों के प्रिंसिपल्स के अनुरोध पर फीस को २५० से बढ़ाकर ५०० कर दिया गया है। इसके अलावा कालेजों में चल रहे सभी कोर्सेज में स्पोट्र्स कोटा से दो सीटों (सुुपरन्यूमेररी) पर एडमिशन दिया जाएगा। एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में यह डिसीजन लिया गया है। यह डिसीजन न्यू एकेडमिक सेशन से लागू कर दिए जाएंगे।
६ महीने से एक साल के कोर्सएफिलिएटेड कालेजों में स्टूड़ेंट्स को न्यू एजुकेशन पालिसी के तहत वोकेशनल कोर्स पढ़ाए जा रहे हैैं। यूनिवर्सिटी की ओर से ४० कोर्सेज की लिस्ट को फाइनल किया गया है। इन्हीं लिस्ट के अनुसार कोर्सेज को सिलेक्ट करके कालेजों में चलाया जाता है। इन कोर्सेज को चलाए जाने का उद्देश्य स्टूडेंट्स को कुछ ऐसी एजुकेशन देना है, जिसके बाद वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें। अगर कोर्स के समय की बात करें तो वह छह महीने से लेकर एक साल तक के हैैं।
स्पोट्र्स कोटे में फीस में १०० परसेंट तक छूट
सीएसजेएमयू की स्पोट्र्स पॉलिसी के अनुसार स्पोट्र्स प्लेयर को अलग अलग कैटेगरी में बांटा गया है। इन प्लेयर्स को अभी तक सीएसजेएमयू कैंपस में स्पोट्र्स कोटा से एडमिशन मिलता था। अब यह कोटा कालेजों में चलने वाले सभी कोर्सेज में लागू होगा। एकेडमिक काउंसिल में तय हुआ कि कालेजों में चलने वाले सभी कोर्सेज में दो सीटों को स्पोट्र्स कोटा से रिजर्व किया जाएगा। इन दो सुपर न्यूमेररी सीट्स पर स्पोट्र्स प्लेयर को एडमिशन मिलेगा। स्पोट्र्स पॉलिसी के अनुसार कैटेगरी ए प्लस प्लस और कैटेगरी ए में आने वाले प्लेयर्स को १०० परसेंट फीस में छूट मिलेगी। वहीं कैटेगरी बी वालों को फीस में ८० परसेंट छूट मिलेगी। इसके अलावा अलग अलग कैटेगरी के स्टूडेंट्स को अलग अलग छूट दिए जाने का प्रावधान है।