Kanpur News: हैलट हॉस्पिटल में बनेगा पीडियाट्रिक सर्जरी का नया डिपार्टमेंट
कानपुर (ब्यूरो)। जन्मजात कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों के पेरेंट्स को अब उनकी सर्जरी के लिए लखनऊ एसजीपीजीआई व दिल्ली एम्स के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब हैलट में बच्चों की सर्जरी का नया डिपार्टमेंट खुलेगा। इससे छोटे बच्चों के ट्रीटमेंट में आसानी हो जाएगी। डिपार्टमेंट में एक्सपर्ट सर्जरी होगी और ट्रेंड स्टाफ बच्चों की निगरानी करेगा। सर्जरी से संबंधित पेशेंट के लिए अलग से 30 बेड का वार्ड तैयार किया जाएगा। वहीं इमरजेंसी में भी बच्चों के लिए बेड रिजर्व रहेगा।
अलग से बनाया जाएगा ओटी
पीडियाट्रिक आईसीयू, एनआईसीयू में ऑपरेशन वाले बच्चों के बेड रिजर्व रहेंगे। बच्चों के ट्रीटमेंट के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अलग पीडियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट के लिए सारी व्यवस्था कर ली है। डिपार्टमेंट के लिए डेडिकेटेड मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर तय कर दिया है। इसमें सिर्फ बच्चों के ऑपरेशन ही किए जाएंगे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि डिपार्टमेंट के लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है।
डीएनबी की दो सीटों के लिए हो चुका इंस्पेक्शन
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड &डीएनबी&य की दो सीटों के लिए इंस्पेक्शन हो गया है। ये दोनों पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सुपर स्पेशियलिटी की सीटें हैं। इससे एक्सपर्ट के दो रेजीडेंट डॉक्टर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि डीएनबी के बाद अब एमसीएच की सीटें के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इससे पीडियाट्रिक सर्जरी के एक्सपर्ट की संख्या बढ़ जाएगी।