साउथ जोन में बीते दिनों 24 घंटे के अंदर तीन चेन लूट की वारदात हुई थी. इन सभी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दरअसल संडे को चालीस दुकान मार्केट के पास अनामिका से बाइक सवार लुटेरे ने चेन लूट ली थी. आधे घंटे बाद नौबस्ता हंसपुरम आवास विकास निवासी साधना मिश्रा से लूट हो गई थी.

कानपुर (ब्यूरो)। साउथ जोन में बीते दिनों 24 घंटे के अंदर तीन चेन लूट की वारदात हुई थी। इन सभी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, संडे को चालीस दुकान मार्केट के पास अनामिका से बाइक सवार लुटेरे ने चेन लूट ली थी। आधे घंटे बाद नौबस्ता हंसपुरम आवास विकास निवासी साधना मिश्रा से लूट हो गई थी। वहीं, सेन पश्चिम पारा के गंगापुर कालोनी में दरोगा वीके पाण्डेय की पत्नी सुधा के साथ चेन लूट की घटना हुई थी।


पुलिस पर झोंका फायर
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरे की शिनाख्त सत्येन्द्र यादव के रूप में की। गुरुवार रात पुलिस ने गुजैनी के पिपौरी में सत्येंद्र को पकडऩे के लिए घेराबंदी की। उसे रोकने का प्रयास किया तो फायर झोंक दिया। पुलिस ने सत्येंद्र के पैर में गोली मारकर उसे अरेस्ट कर लिया। उसने तीनों लूट की वारदातों को स्वीकार किया है।

पैर में लगी गोली
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शहर में ऑपरेशन नाकाबंदी के दौरान चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार संदिग्ध के मूवमेंट की जानकारी मिली। घेराबंदी की गई तो बाइक सवार युवक पुलिस का घेरा तोडक़र भागने लगा। रोकने पर पुलिस मुठभेड़ हो गई और आरोपी के पैर में गोली लगी। पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम सत्येंद्र बताया और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को भी बताया।

Posted By: Inextlive