मेट्रो स्टेशन बनाने को आई 8 कम्पनी
एलएमआरसी ने कॉल की थी प्री बिड मीटिंग, टाटा, एलएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों के आने से अफसर उत्साहित
KANPUR: कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। आईआईटी से मोतीझील तक प्रॉयरिटी सेक्शन में मेट्रो वर्क जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। इस सेक्शन में एलीवेटेड वायाडक्ट और 9 मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए की प्री बिड मीटिंग में 8 कम्पनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इनमें एलएंडटी, टाटा, एफकॉन, सैम इंडिया, केईसी, जे कुमार, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी और एपको शामिल हैं। एलएमआरसी ऑफिसर अगले 2-3 महीने में काम शुरू करने के दावे कर रहे हैं। 12 अगस्त को खुलेंगे टेंडरकानपुर में आईईआटी से नौबस्ता व सीएसए से बर्रा-8 तक मेट्रो दौड़नी है। पर पहले फेज में आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो चलेगी। इसके लिए लखनऊ मेट््रो रेल कॉर्पोरेशन के ऑफिसर सितंबर से काम शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। प्रॉयरिटी सेक्शन में 676 करोड़ से स्पेशल स्पैन सहित 9 मेट्रो स्टेशन व एलीवेटेड वायाडक्ट बनाया जाना है। इसके लिए टेंडर 12 अगस्त को खुलेंगे। मंडे को चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन दीपक गुप्ता ने मेट्रो वर्क के लिए प्री बिड मीटिंग बुलाई। इसमें 8 कम्पनी शामिल हुई हैं। कम्पनीज के रिप्रजेंटेटिव्ज ने मेट्रो प्रोजेक्ट, कॉस्टिंग यार्ड, रोड्स व ट्री कटिंग की एनओसी आदि सवाल किए।