- लास्ट इयर की तुलना में इस बार रजिस्ट्रेशन भी 50 परसेंट कम हुए

- बीटेक में अभी तक 304 सीट्स पर मेरीटोरियस स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया

KANPUR: एचबीटीयू में मास्टर ऑफ कम्प्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए) में एडमिशन की पोजीशन बहुत खराब है। अभी तक सिर्फ 30 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिए हैं। जिसमें फ‌र्स्ट राउंड में 25 स्टूडेंट्स ने और सेकेंड राउंड में 5 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। वहीं सेकेंड राउंड में अब तक करीब 59 स्टूडेंट्स ने बीटेक में एडमिशन लिया है। सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग 15 जुलाई तक होगी। थर्ड राउंड की काउंसिलिंग 19 जुलाई से स्टार्ट हो जाएगी। एचबीटीयू में बीटेक की अभी 321 सीट्स खाली हैं।

एमसीए की 30 सीटों पर एडमिशन हुआ

एचबीटीयू के रजिस्ट््रार प्रो। डॉ। मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग के तीन दिन पूरे हो चुके हैं। एमसीए में इस बार अभी तक स्टूडेट्स ने कम रुचि दिखाई है। नेशनल लेवल पर होने वाले निमसेट एंट्रेंस से एमसीए में स्टूडेंट्स को मौका मिलता है। अभी तक एमसीए कीं 30 सीट्स पर एडमिशन हुए हैं। इस बार एमसीए के लिए करीब 150 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि लास्ट इयर इन्हीं सीट के लिए करीब 300 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एमसीए में 74 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा।

काउंसिलिंग: एक नजर में

- 59 स्टूडेंट्स ने बीटेक की सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग में एडमिशन लिया

- 240 स्टूडेंट्स ने फ‌र्स्ट राउंड की काउंसिलिंग में बीटेक में एडमिशन लिया

- 15 जुलाई तक सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग चलेगी।

- 18 जुलाई को थर्ड राउंड की सीट एलॉट की जाएंगी

- 19 से 23 जुलाई तक थर्ड राउंड की काउंसिलिंग होगी

Posted By: Inextlive