लोगों को फिट और तंदुरुस्त रखने के बजाय उनकी उम्र घटाने का झूठा दावा करने वाली कंपनी ने साकेत नगर में ऑफिस खोलकर न केवल अपने पार्टनर के साथ लाखों की धोखाधड़ी की. बल्कि जनता का 35 करोड़ रुपया हड़प लिया. कंपनी की पार्टनर रेनू ङ्क्षसह चंदेल ने आरोपी कपल के खिलाफ किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीडि़ता का कहना है कि आरोपी कपल ने 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है.


कानपुर (ब्यूरो)।लोगों को फिट और तंदुरुस्त रखने के बजाय उनकी उम्र घटाने का झूठा दावा करने वाली कंपनी ने साकेत नगर में ऑफिस खोलकर न केवल अपने पार्टनर के साथ लाखों की धोखाधड़ी की। बल्कि जनता का 35 करोड़ रुपया हड़प लिया। कंपनी की पार्टनर रेनू ङ्क्षसह चंदेल ने आरोपी कपल के खिलाफ किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी कपल ने 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है।रिवाइवल वल्र्ड नाम से कंपनी


स्वरूप नगर निवासी रेनू ङ्क्षसह चंदेल ने बताया कि इलाके के राजीव कुमार दुबे ने पत्नी रश्मि के साथ साकेत नगर में रिवाइवल वल्र्ड के नाम से कंपनी खोली थी, जिसका प्रचार-प्रसार करते समय उन्होंने लोगों को बताया कि इजराइल के वैज्ञानिकों की तकनीक से वह ऑक्सीजन थेरेपी देकर 64 साल के व्यक्ति को 25 साल का बना देंगे। इसके लिये उन्हेांने छह हजार में 10 बार और 90 हजार रुपए में दो माह तक ट्रीटमेंट देने का झांसा दिया।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी दंपती ने उनका करीब 10.75 लाख और जनता का करीब 35 करोड़ रुपया हड़प लिया है। वीजा बनवाने के बाद से दोनों विदेश भागने की फिराक में हैं। किदवई नगर थाना प्रभारी बहादुर ङ्क्षसह ने बताया कि सभी ङ्क्षबदुओं की जांच की जा रही है.फिलहाल आरोपी पति-पत्नी के विदेश भागने की बात सामने नहीं आई है।

Posted By: Inextlive