- स्मार्ट सिटी (स्काडा) के तहत 24 करोड़ से जापान की कंपनी वाटर ट्रीटमेंट, फरवरी में कंपनी शुरू करेगी काम

- बैराज से इनलेट वाटर, ट्रीटमेंट प्लांट में ऑटोमैटिक मशीन और सिटी में पानी की खपत भी करेगी मॉनिटर

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सिटी में स्मार्ट सिटी के तहत पानी की सेहत में सुधार के साथ इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। स्काडा वाटर के तहत 24 करोड़ से जापान की कंपनी जहां पानी का ट्रीटमेंट करेगी, वहीं 23 करोड़ से 12 हजार घरों में स्मार्ट वाटर मीटर लगाए जाएंगे। जापानी कंपनी योकोवागा सिटी में गंगा से आने वाले इनलेट वाटर, जेडपीएस पर फ्लो मीटर, ट्रीटमेंट प्लांट में एलम की मिक्सिंग के लिए हाईटेक इक्यूपमेंट इंस्टॉल करेगी। इससे पानी की शुद्धता मानकों के आधार पर होगी और कानपुराइट्स को साफ पानी मिलेगा। इस कंपनी को अप्रूवल भी दिया जा चुका है।

वाटर सप्लाई की होगी मॉनिटरिंग

कितना पानी कानपुर में यूज हो रहा है, गंगा से रोजाना 6 इनलेट सोर्स से कितना वाटर आ रहा है, लाइनों में प्रेशर, 38 जेडपीएस से कितना पानी छोड़ा जा रहा है, इन सभी पर निगाह रखने के लिए एडवांस फ्लो मीटर इंस्टॉल किए जाएंगे। इनको स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से भी जोड़ा जाएगा। ताकि कहीं भी बड़ी लाइन में लीकेज हो तो फौरन पता चल सके और उसको रिस्टोर किया जा सके। इसके साथ ही किस एरिया में पानी की सप्लाई बाधित है, ये भी पता चल जाएगा।

लगेंगे 12 हजार स्मार्ट मीटर

स्मार्ट सिटी में एबीडी एरिया में 12 हजार स्मार्ट वाटर मीटर लगाए जाएंगे। स्काडा के तहत होने वाले इस काम में 23 करोड़ का खर्च आएगा। स्मार्ट सिटी ने इसके लिए 2 बार टेंडर कॉल किए, लेकिन दोनों ही बार सिर्फ 1-1 टेंडर ही आया। इसके लिए स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी (एसएलटीसी)) को टेंडर फाइनल करने के लिए भेजा गया है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक फरवरी में इस पर फैसला हो सकता है। इसके बाद काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि स्मार्ट वाटर मीटर से पानी की फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगी और जलकल का रेवेन्यू भी बढ़ेगा।

यहां लगेंगे स्मार्ट मीटर

- ग्वालटोली

- सिविल लाइंस

- चुन्नीगंज

- परमट

- सूटरगंज

-----------

ये हैं वाटर सप्लाई के प्रमुख सोर्स

200 एमएलडी - भैंरोघाट पंपिंग स्टेशन

60 एमएलडी - पुराना बैराज

50 एमएलडी - लोअर गंगा कैनाल

12.5 एमएलडी -ओल्ड गुजैनी वाटर व‌र्क्स

200 एमएलडी - गंगा बैराज वाटर व‌र्क्स

28.5 एमएलडी - न्यू गुजैनी वाटर व‌र्क्स (शुरू नहीं)

--

पानी सप्लाई के सोर्सेज

1. गंगा नदी

2. अंडरग्राउंड वाटर

3. लोअर गंगा कैनाल

4. दादानगर नहर

-----------------

शहर में पानी की सप्लाई की स्थिति

50 - ट्यूबवेल

38 - जोनल पंपिंग स्टेशन

12889- हैंडपंप

3,713 - खराब हैंडपंप

2.69 लाख सिटी में वाटर कनेक्शन

वाटर रिसोर्स और जरूरत

550 एमएलडी -डि्रंकिंग वॉटर की जरूरत

420 एमएलडी -मौजूदा समय में उपलब्ध पानी

150 एमएलडी -दक्षिण क्षेत्र में पानी की डिमांड--

80 एमएलडी -सप्लाई हो रहा पानी

'' स्मार्ट सिटी (स्काडा वाटर सप्लाई)का टेंडर जैपनीज कंपनी को मिला है। बोर्ड से इसको अप्रूवल भी मिल गया है। कुछ फॉर्मेलिटी रह गई है, फरवरी में कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा.''

-पूजा त्रिपाठी, नोडल आफिसर स्मार्ट सिटी।

Posted By: Inextlive