इजरायली मशीन से 65 साल के बूढ़े को 25 साल का जवां बनाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला कपल राजीव और रश्मी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैै. 20 सितंबर को केस दर्ज किया गया था इसके बाद से 16 दिन से बंटी बबली पुलिस की नजरों में धूल झोंककर कानपुर में ही रह रहे हैैं. संडे को एसआईटी ने केस की जांच पर काम शुरू किया. ठगी से पीडि़त लोगों को बुलाया और बयान दर्ज किए. पीडि़तों ने बताया कि मशीन की प्रेजेंटेशन और ऑफर इतना बेहतरीन था कि हम कुछ समझ ही न पाए वीडियो में जिस तरह से बूढ़े को जवान होता दिखाया तो शक की गुंजाइश भी नहीं रही.

कानपुर (ब्यूरो)। इजरायली मशीन से 65 साल के बूढ़े को 25 साल का जवां बनाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला कपल राजीव और रश्मी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैै। 20 सितंबर को केस दर्ज किया गया था, इसके बाद से 16 दिन से बंटी बबली पुलिस की नजरों में धूल झोंककर कानपुर में ही रह रहे हैैं। संडे को एसआईटी ने केस की जांच पर काम शुरू किया। ठगी से पीडि़त लोगों को बुलाया और बयान दर्ज किए। पीडि़तों ने बताया कि मशीन की प्रेजेंटेशन और ऑफर इतना बेहतरीन था कि हम कुछ समझ ही न पाए, वीडियो में जिस तरह से बूढ़े को जवान होता दिखाया तो शक की गुंजाइश भी नहीं रही। ये भी सोचा कि अगर पैसा देर से इनवेस्ट किया तो नुकसान हो जाएगा।

16 दिन में 20 पीडि़त आए सामने
16 दिन में 20 पीडि़तों ने एप्लीकेशन दी है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं बहुत से लोग मामले की जानकारी तो दे रहे हैैं, लेकिन शर्म की वजह से मीडिया के सामने आने को तैयार नहीं हैैं। 3.5 लाख की ठगी की पीडि़ता ममता ने बताया कि उनके पति का रेडीमेड गारमेंट््स का कारोबार है। पहले उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी के नाम पर बरगलाया गया, उसके बाद ठगी की गई। कभी मोदी जी का नाम बताया जाता था तो कभी अमिताभ बच्चन का। शाहरूख और आमिर खान को भी एचबीओटी से ऑक्सीजन थेरेपी लेने की बात कही गई थी।

मोदी जी यूं ही इतने ऊर्जावान नहीं?
बताया गया था कि फिल्मी हस्तियां इसी थेरेपी से लंबी उम्र तक जवां बने रहते हैैं। शातिर बंटी बबली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का भी यूज किया। एक और पीडि़त सीमा ने पुलिस को बताया कि जिम में आने वाले लोगों से वो पूछते थे कि मोदीजी आखिर इतने ऊर्जावान कैसे रहते हैं? इसके पीछे भी इजराइल की टाइम मशीन का कमाल है। ऑक्सीजन थेरेपी लेकर मोदीजी ने अपनी उम्र घटा ली है।

नेटवर्क मार्केटिंग के फंडे से जोड़ा
जिम चलाने वाले दंपती ने जवान बनाने का झांसा देकर संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से 50 हजार से 2 लाख रुपए तक ठगे। नेटवर्क मार्केटिंग के फंडे पर 500 से ज्यादा लोगों को जोड़ा। टाइम मशीन से इलाज भी कर दिया। इनमें कई केस ऐसे हैं, जिनके चेहरे जल गए हैं। सफेद निशान पड़ गए हैं। मामला सामने आने पर पता चला कि ठग दंपती जिस मशीन को इजराइल की टाइम मशीन बता रहे थे। वह 25 करोड़ की नहीं, सिर्फ 2.5 लाख रुपए का कबाड़ जोडक़र तैयार करवाई गई थी।

भरोसा पैदा किया फिर तोड़ा
कुछ महीने पहले राजीव दुबे ने फोटो और वीडियो दिखाकर लोगों को एक प्लान बताया। इसमें कहा कि इजराइल के वैज्ञानिकों ने ऐसी रिसर्च की है, जिसमें 64 साल से ज्यादा 35 लोगों को एक प्रेसराइज चैम्बर में हफ्ते में 5 दिन शुद्ध आक्सीजन दी जाती थी। 3 महीने बाद इसके चौंकाने वाले रिजल्ट आए, इन लोगों के ऑर्गन और स्किन 25 साल के लडक़ों की तरह हो गई। इसी तरह के वीडियो दिखाकर दंपती ने लोगों में थेरेपी को लेकर भरोसा पैदा किया। इसके बाद कुछ दिन बाद ही भरोसा तोड़ दिया।

10 प्रतिशत तक कमीशन का ऑफर
दंपती ने नेटवर्क मार्केटिंग की तरह लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे का झांसा दिया। लोगों को समझाया कि आप जितने कस्टमर थेरेपी के लिए लाएंगे, उतना कमीशन मिलेगा। दंपती झांसा देते थे कि शुरुआती ऑफर में कीमतें कम हैं। एक साल बाद 90 हजार वाली स्कीम 3 लाख रुपए की हो जाएगी। अगर कोई व्यक्ति पूरी थेरेपी नहीं लेता है तो कंपनी एक साल बाद एडवांस के पूरे पैसे वापस कर देगी। नेटवर्क मार्केटिंग में पहले व्यक्ति पर 10 प्रतिशत, दूसरे पर 5 प्रतिशत, तीसरे पर 4 प्रतिशत, चौथे पर 3 प्रतिशत और पांचवें पर 2 प्रतिशत और फिर चाहे कितने भी जोड़ो एक प्रतिशत कमीशन मिलता रहेगा। 50 प्रतिशत एक साथ लेकर आने वालों को गिफ्ट हैम्पर दिए जाने का सिस्टम बनाया गया था।

इंटरनेट पर एड देखकर फंस गया
ठगी का शिकार हुए प्रकाश ने बताया कि मैं इंटरनेट पर ऐड देख रहा था। ये बात चौंकाने वाली लगी कि कोई मशीन आपको जवान रख सकती है। अब पुलिस जांच होने के बाद पता चला कि वो इजराइल की मशीन नहीं थी, बल्कि कबाड़ से खरीदा हुआ एक टैंकर था, जिसे मॉडिफाई करके नकली मशीन तैयार की थी। मशीन देखकर ही पहले दिन हम लोगों को शक हो गया था। क्योंकि उसमें से पेंट छूटने लगा था। थेरेपी लेने के दौरान पहले दिन ही मशीन में एक ब्लास्ट हो गया था। इससे थेरेपी के लिए चेयर पर बैठे लोगों का चेहरा जल गया। धुआं फेफड़ों में जाकर जमा हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद लोग अपनी जान बचाकर भागे थे।

ब्रेनवॉश करने के लिए रखते थे पेपर कटिंग
अन्य पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए दंपती अखबारों की कटिंग और वीडियो रखते थे। 3 घंटे की मोटीवेशनल क्लास में लोगों का इस कदर ब्रेनवॉश कर देते थे कि उनके झांसे में एक के बाद एक सैकड़ों लोग फंसते चले गए। धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हम लोगों को तस्वीर में इजराइल की मशीन दिखाई गई। हमें मशीन से संबंधित न्यूज चैनल का इंटरव्यू दिखाया। राजीव दुबे ने बताया कि खिलाडिय़ों को इंजरी हो जाती है, वो तुरंत क्यों सही हो जाते हैं। ये सब इस मशीन की थेरेपी से ही संभव होता है। तभी हम लोगों को लगा कि यह थेरेपी लेनी चाहिए।

Posted By: Inextlive