शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नेचिंग की वारदातों को रोकने के लिए कानपुर कमिश्नरेट ने सैटरडे से &ऑपरेशन प्रभात प्रहरी&य शुरू किया है. इस ऑपरेशन में ग्राउंड जीरो से लेकर मॉनीटरिंग तक डॉयल-112 की तर्ज पर होगी. कुछ दिन पहले ही स्नेचिंग रोकने के लिए बनाए गए हर जोन में 50-50 स्क्वॉयड ने काम शुरू किया. सुबह 6 बजे से ही सादे वस्त्रों और वर्दी धारी पुलिसकर्मियों की टीमें अलग-अलग जोन में सुबह से निकल पड़ीं.

कानपुर (ब्यूरो)। शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नेचिंग की वारदातों को रोकने के लिए कानपुर कमिश्नरेट ने सैटरडे से &ऑपरेशन प्रभात प्रहरी&य शुरू किया है। इस ऑपरेशन में ग्राउंड जीरो से लेकर मॉनीटरिंग तक डॉयल-112 की तर्ज पर होगी। कुछ दिन पहले ही स्नेचिंग रोकने के लिए बनाए गए हर जोन में 50-50 स्क्वॉयड ने काम शुरू किया। सुबह 6 बजे से ही सादे वस्त्रों और वर्दी धारी पुलिसकर्मियों की टीमें अलग-अलग जोन में सुबह से निकल पड़ीं। वेस्ट जोन की टीमें कल्याणपुर और रावतपुर के आस पास, ईस्ट जोन की टीमें ग्रीन पार्क और फूलबाग के आस पास, सेंट्रल जोन की टीमें मोतीझील और सीएसए के आस पास, साउथ जोन की टीमें संजय वन और दूसरे बड़े पार्कों के आस पास मूवमेंट करती दिखाई दीं।

लोगों को किया अलर्ट

टीमें मॉर्निंग वॉक कर रहे सीनियर सिटीजंस और योगा कर रही महिलाओं के साथ वॉक व रनिंग के बाद आराम कर रहे लोगों के पास पहुंची और उन्हें बताया कि किस तरह से आप अपने कीमती सामान और मोबाइल की सुरक्षा करें। इसके बाद वॉकिंग व रनिंग प्लेस के पास दुकान मालिकों का आधार कार्ड कलेक्ट किया। वहां मौजूद संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई और इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि किसी भी तरह से अपनी दुकान पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति को खड़ा न होने दें।

हर जोन में बाइक रैली
साथ ही दुकानदारों को ये सलाह दी गई कि अगली बार से आप अपनी दुकान ऐसी जगह पर लगाएं, जहां ऑपरेशन त्रिनेत्र के कैमरे लगें हों। दुकान पर दो-तीन लोगों से ज्यादा न खड़ा होने दें। सभी जोनों में बाइक रैली निकाली गई। लोगों को सचेत किया गया और उन्हें जागरूक किया गया। इस दौरान अलग-अलग प्लेसेज पर पहुंचे एसीपी ने लोगों को जागरूक किया, ऑपरेशन त्रिनेत्र की जानकारी देने के साथ ही बीट पुलिस कर्मियों की भी जानकारी दी।

बीट पुलिस अधिकारी को दें जानकारी
कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने लोगों को बताया कि अगर आपके आसपास कोई संदिग्ध दिखता है तो उसकी जानकारी अपने बीट पुलिस अधिकारी यानी बीपीओ को दें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के मोबाइल में कम से कम अपने बीपीओ का मोबाइल नंबर होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अगर आपको पुलिस विभाग से कोई शिकायत है तो सबसे पहले अपने बीट पुलिस ऑफिसर को जानकारी दें। अगर बीट पुलिस ऑफिसर शिकायत अनसुना करता है तो इसकी जानकारी अपने इलाके के एसीपी या डीसीपी को दें।


&प्रभात प्रहरी&य में क्या कर रही पुलिस
-सुबह 6 बजे से ही सादी वर्दी में निकलीं पुलिस की टीमें
-मॉर्निंग वॉकर्स खासतौर पर सीनियर सिटीजंस से की बात
- कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए दिए टिप्स
-इलाके के बीट पुलिस अधिकारी के बारे में दी जानकारी
-दुकानदारों की दी वार्निंग, संदिग्ध लोगों को खड़े न होने दें
-ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरों के बारे में दी जाकनारी

Posted By: Inextlive