Kanpur News: ‘हत्या नहीं धोखे की सजा दी है उसे, कोई पछतावा नहीं’
कानपुर (ब्यूरो)। मुझे शक था कि मेरी गर्लफ्रेंड किसी और से बात करती है। घंटों कॉल वेटिंग पर रहती थी। वह मुझे इग्नोर करने लगी थी। मुझे धोखा दे रही थी। इसीलिए धोखे की सजा दी है उसे। होटल में बुलाकर कोल्डड्रिंक में नींद की गोली मिलाकर पिला दी। इसके बाद रिलेशन बनाए, फिर चाकू से गला रेत कर मार दिया। मुझे कोई पछतावा नहीं है। ये कबूलनामा है कि प्रियांशु का, जिसने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए थाने में सरेंडर कर दिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर रेप और मर्डर का केस दर्ज किया गया।
सोचा, भागकर कहां जाएंगा?गुजैनी निवासी आरोपी प्रियांशु त्रिपाठी बिजली मैकेनिक है। उसकी क्चष्ट्र स्टूडेंट से दोस्ती थी। दोनों में प्रेम संबंध हो गए थे। प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि वह मुझे इग्नोर करने लगी थी। मैंने एक दिन उससे कहा भी था कि अगर तुमने उस लडक़े से मिलना-जुलना नहीं छोड़ा तो मैं तुम्हें मार डालूंगा। फिर भी वह नहीं मानी। आखिर मुझे वो कदम उठाना ही पड़ा। आरोपी ने कहा कि मुझे लगा कि मैं भागकर कहां जाऊंगा? भागने के बाद पुलिस मेरे परिवार को परेशान करेगी। इसलिए गोविंद नगर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। सरेंडर से पहले उसने एक दोस्त के जरिए भी छात्रा के घर पर मर्डर की सूचना दी थी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम एविडेंस कलेक्ट किए थे।
पेपर देने निकली, ब्लैकमेल कर होटल बुलाया मर्डर की सूचना पर छात्रा की छोटी बहन होटल में पहुंची तो चीख-चीख कर रोने लगी। उसने पुलिस को बताया कि प्रियांशु ने एक दिन पहले ही दीदी को हत्या करने की धमकी दी थी। दीदी बीसीए पांचवें सेमेस्टर का पेपर देने के लिए घर से निकली थी, पेपर देने के बाद प्रियांशु ने दीदी पर दबाव बनाकर होटल में मिलने बुलाया।