सिटी में आए दिन डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक 319 डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट 16 से अधिक डिपार्टमेंट के साथ मिलकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं. क्योंकि हम डेंगू को तभी हरा सकते हैं जब सब मिलकर वार करेंगे. लिहाजा हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर हमको भी डेंगू पर वार करना होगा. तभी हम इससे बच सकते हैं.

कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में आए दिन डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक 319 डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं। ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट 16 से अधिक डिपार्टमेंट के साथ मिलकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं। क्योंकि हम डेंगू को तभी हरा सकते हैं, जब सब मिलकर वार करेंगे। लिहाजा हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर हमको भी डेंगू पर वार करना होगा। तभी हम इससे बच सकते हैं।

अवेयरनेस ही सबसे कारगर वेपन

जिला मलेरिया आफिसर डॉ। एके सिंह ने बताया कि डेंगू से जंग जीतने के लिए सबसे कारगर वेपन अवेयरनेस ही हैं। इससे ही डेंगू का पूरी तरह से हराया जा सकता है। पानी का एक स्थान पर आठ दिन से अधिक समय तक ठहराव होने पर डेंगू नामी पेड़ फलता और फूलता है। ऐेसे में हमें इसको लेकर अवेयर होना पड़ेगा। घर के अंदर व बाहर ऐसा स्थान जहां पर साफ पानी एक सप्ताह से अधिक समय तक ठहरने की संभावना हो, वहां पर साफ सफाई कर डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोक सकते हैं।

ब्रीडिंग साइट को चिन्हित कर खत्म करें

डॉ। एके सिंह ने बताया कि डेंगू का मात देने में सबसे महत्वपूर्ण काम होता है ब्रीडिंग साइट को चिन्हित कर खत्म करना। जैसे कि फ्रिज के पीछे एकत्रित होने वाले साफ पानी वाला स्थान, कूलर की टंकी, बालकनी में रखे गमले के नीचे रखा जाने बर्तन, छत पर रखे क्राफ्ट प्रोडक्ट, जहां बरसात का पानी एकत्रित होने की संभावना होती है। उनको खत्म कर डेंगू के लार्वा को पनपने से रोका जा सकता है।


कम्यूनिटी क्लीनिंग पर करना होगा काम

हेल्थ डिपार्टमेंट के आफिसर्स का कहना है कि डेंगू को हराने के लिए कम्युनिटी क्लीनिंग पर काम करने की जरूरत है। उदाहरण के तौर पर लोग अपने घर को तो साफ कर सकते हैं लेकिन दूसरे के घर के अंदर की स्थिति नहीं पता चलती है। जबकि डेंगू का मच्छर 100 मीटर की रेंज में घूमने की क्षमता रखता है। जिसकी वजह से एक लोगों की लापरवाही पूरे इलाके के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसके लिए पूरी कम्युनिटी को डेंगू के प्रति अवेयर होने की जरूरत है और मिलकर क्लीनिंग पर ध्यान देने की जरूरत है।


एंटी लार्वा का छिड़काव

डेंगू को हराने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट व नगर निगम एंटी लार्वा का छिड़काव पूरे सिटी के साथ निर्धारित डेट के मुताबिक विभिन्न जोन में करती है। इसके बावजूद डेंगू के केस हर साल सैकड़ों की संख्या में निकलते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए हमे भी आगे होना पड़ेगा। लार्वा साइड पर एंटी लार्वा न उपलब्ध होने पर डीजल का छिड़काव भी किया जा सकता है। डेंगू का लार्वा मारने के लिए एंट्री लार्वा ही जरूरी नहीं हैं। डीजल से भी उसको खत्म किया जा सकता है।


स्कूल-कॉलेज व सोसाइटी में भी अवेयर प्रोग्राम

हेल्थ डिपार्टमेंट मुख्य रूप से जोन वाइज विभिन्न प्रोग्राम आयोजित कर लोगों को अवेयर करता है। इसके बावजूद इलाके वाइस स्टॉफ भी लोगों को अवेयर करता है। जबकि स्कूल-कॉलेज व सोसाइटी इससे अछूते रह जाते हैं। जहां भी अवेयर प्रोग्राम आयोजित करने की जरूरत है।


अर्बन प्लानिंग कर वॉटर लागिंग से दूरी

प्रशासनिक आफिसर्स सिटी में प्लानिंग कर वॉटर लागिंग से दूरी यानि कि खत्म कर सकते हैं। कुछ गवर्नमेंट आफिस की बिल्डिंग व संस्थानों के आसपास ही बरसात के पानी व वॉटर टैंक का पानी एकत्रित होता है। जहां डेंगू का लार्वा पैदा होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। इस समस्या को बेहतर प्लानिंग कर खत्म किया जा सकता है।


सस्टेनबल वेस्ट से मास्क्यूटो को घर से भगाना

सस्टेनबल वेस्ट को निर्धारित स्थान के साथ समायोजित तरीके से डिस्ट्रॉय कर मच्छरों को घर से बाहर भगाया जा सकता है। जैसे की घर से निकलने वाले कचरे को सही स्थान पर फेंके। प्लास्टिक की बोतल, मिस यूज कप व टायर में पानी एकत्रित न होने दें, गीला व सूखा कचना अलग-अलग रखें। हरी सब्जी का वेस्ट, प्लास्टिक व कागज अलग-अलग रखें।

Posted By: Inextlive