ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच है. ऐसे में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों टीमों और दूसरे देश के दर्शकों की सुरक्षा के लिए प्लान तैयार किया है. एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि मुख्यालय से 3000 पुलिस कर्मियों की मांग की गई है. हर गेट पर डीएफएमडी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और एचएचएमडी हैैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही दर्शक अंदर जाएंगे.

कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच है। ऐसे में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों टीमों और दूसरे देश के दर्शकों की सुरक्षा के लिए प्लान तैयार किया है। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि मुख्यालय से 3000 पुलिस कर्मियों की मांग की गई है। हर गेट पर डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) और एचएचएमडी (हैैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) से जांच के बाद ही दर्शक अंदर जाएंगे। किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। आसपास रहने वालों के लिए वाहन पास बनाए जाएंगे। रूफ टॉप ड्यूटियों के लिए भी स्थान चिन्हित कर लिया गया है।

हर छोटे बड़े इनपुट पर
एडिशनल सीपी ने बताया कि दूसरे जिलों से आने वाले पुलिस फोर्स के रुकने का इंतजाम किया जा रहा है। मैच के नोडल अधिकारी डीसीपी ईस्ट एसके सिंह और एडीसीपी हेडक्वार्टर श्रृष्टि सिंह लगातार सभी विभागों से समन्वय बना रहे हैैं। बताया कि नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के हर छोटे बड़े इनपुट पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। बताते चलें कि साबरमती और कालिंदी की घटना के बाद पुलिस अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैैं।

सटोरियों को लेकर विशेष सतर्कता
डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव की टीम शहर के तमाम सटोरियों पर नजर रख रही है। क्राइम ब्रांच सटोरियों के तमाम नंबरों पर भी काम कर रही है, किसी भी तरह के इललीगल काम करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

2 दिन में बिके 10 लाख के टिकट
तीन साल बाद ग्रीनपार्क को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मैच मिला तो शहर के क्रिकेट प्रेमियों के अंदर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दो दिन के अंदर करीब 10 लाख रुपए की टिकट बिक्री अभी तक हुई हैं। सी गैलरी का काम तेजी से चल रहा है, इसलिये इसकी टिकट की बिक्री 22 को शुरू होगी।

ऑफलाइन भी मिलेंगे टिकट
अधिकारियों ने बताया कि 24 को टीमें शहर पहुंचेंगी तो यहां टिकट के लिए और तेजी आएगी। इसके लिए ऑफलाइन काउंटर बनाने पर भी सहमति बनाई गई है। इसकी बिक्री 24 से करने की तैयार की जा रही है। हालांकि काउंटर के स्थल अभी फाइनल नहीं किए गए हैं। कानपुर के आसपास जनपदों में भी एक-एक काउंटर बनाने पर विचार किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive