Kanpur News: ई रिक्शा के 30 रूट निर्धारित हर रूट का होगा कलर कोड
कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur News: ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नासूर बन चुके ई रिक्शा का संचालन अब निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। ट्रैफिक पुलिस की मॉनीटरिंग में निजी कंपनी को इसका ठेका दिया जाएगा। वहीं ई रिक्शा के लिए शहर में 30 रूट भी तय कर दिए गए हैं। ई रिक्शा सिर्फ इन्हीं रूट्स पर चलेेंगे। वहीं हर रूट का अलग कलर कोड होगा। नई ई-रिक्शा पॉलिसी में यह व्यवस्था की गई है। हालांकि इससे पहले ई-रिक्शा पॉलिसी को स्टीयरिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा।
शहर में एक लाख ई रिक्शेमहानगर में लगभग एक लाख ई-रिक्शा का संचालन होता है, जिसमें आधे से अधिक बिना अवैध रूप से यानि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। हर प्रमुख चौराहा, सडक़ या बाजार ई-रिक्शा की अराजकता से जूझ रहे हैं। ऐसे में लंबे समय से इन्हें नियंत्रित करने की मांग की जा रही है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि ट्रैफि पुलिस ने ई-रिक्शा संचालन की योजना तैयार कर ली है। शहर में ई-रिक्शा केवल 30 मार्गों पर ही चलेंगे। जल्द ही स्टीयरिंग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी।
ई-रिक्शा पालिसी की खास बातें
- 30 प्रमुख मार्गों पर चलेंगे ई-रिक्शा
- हर रूट के लिए होगा अलग रंग या नंबर
- हर मार्ग पर तय होगी ई-रिक्शा की संख्या
- ई-रिक्शा चालकों को इसके लिए यातायात पुलिस में पंजीकरण कराना होगा
- पंजीकरण शुक्ल लिया जाएगा और उसी पैसे से निजी कंपनी को भुगतान किया जाएगा
- हर ई-रिक्शा पर बार कोड लगा होगा, जिसमें वाहन स्वामी, चालक, रूट के अलावा वाहन की फिटनेस को लेकर जानकारी अपलोड होगी।