राजकीय बाल गृह में मौत पर 3 सस्पेंड
-बाल गृह अधीक्षक, केयर टेकर और फोर्थ क्लास कर्मचारी किए गए सस्पेंड, किशोर ने फांसी लगा किया था सुसाइड
kanpur@inext.co.in KANPUR : कल्याणपुर स्थित राजकीय बाल गृह में असम निवासी पंद्रह वर्षीय अजीत दास के सुसाइड करने के मामले में अधीक्षक समेत 3 कर्मचारियों पर गाज गिरी है। सुसाइड के पीछे कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। कर्मचारियों ने पहले किशोर की मौत बेड से गिरने के कारण बताई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग निकली। फिलहाल पूरे मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंपी गई है। इन पर गिरी गाज -केसी वर्मा, बाल गृह अधीक्षक -ब्रजेश दीक्षित, केयर टेकर -अशोक कुमार, फोर्थ क्लास ------------ रात में ड्यूटी के दौरान तैनात कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों की देखभाल करें। इसमें अधीक्षक समेत 3 लोगों को सस्पेंड किया गया है। -अजीत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी।