Kanpur Crime News: जमीन दिलाने के नाम पर युवक से 3.62 लाख ठगे,तीन पर मुकदमा
कानपुर (ब्यूरो)। नवाबगंज में जमीन दिलाने के नाम पर युवक से 3.62 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों के रुपये न लौटाने पर पीडि़त ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीडि़त को ही जान से मारने की धमकी दीनवाबगंज विष्णुपुरी निवासी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उसका उन्नाव के गंगौली निवासी देशराज ङ्क्षसह उर्फ गुड्डू और बैराज के महेश निषाद से परिचय था। दोनों ने गंगौली निवासी प्रकाश की पांच लाख रुपये में आधी जमीन दिलाने का झांसा दिया। जिसके नाम पर आरोपियों ने कई बार में दुर्गेश से 3.62 लाख रुपये ले लिये। इसके बावजूद आरोपियों ने जमीन का बैनामा नहीं किया और न ही रुपये लौटाए उल्टा पीडि़त को ही जान से मारने की धमकी दी।
धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज
नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आरोपी देशराज से संपर्क का प्रयास किया गया तो उसका मोबाइल स्विच आफ मिला।