वेडनेसडे को नगर निगम के अखंड स्वच्छता अभियान की शुरूआत संगीत टाकीज हीरागंज से हुई. पांच अक्टूबर तक इस बार लगातार सफाई अभियान चलाया जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो)। वेडनेसडे को नगर निगम के अखंड स्वच्छता अभियान की शुरूआत संगीत टाकीज हीरागंज से हुई। पांच अक्टूबर तक इस बार लगातार सफाई अभियान चलाया जाएगा।

पिछले वर्ष नगर निगम ने 23 सितंबर से गांधी जयंती यानि दो अक्टूबर तक 207 घंटे लगातार अभियान चलाकर गाजियाबाद के 200 घंटे का रिकार्ड तोड़ा था। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। इस बार 251 घंटे अभियान चलाकर नगर निगम अपना ही बनाया रिकार्ड तोड़ेगा।

मार्केट में भी चलेगी ड्राइव
महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि सफाई अभियान में जनता भी सहयोग दे। सफाई होने के बाद गंदगी को न फेंके। सफाई करने आए इम्प्लाइज को कचरा दें ताकि उसका डिस्पोजल कराया जा सके। म्यूनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि वह खुद रोज औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान सडक़ के साथ ही ऐतिहासिक स्थल, मार्केट और अन्य स्थानों की भी सफाई की जाए। साथ ही गंदगी को भी उठाया जाए।

Posted By: Inextlive