10 दिन में मिले 200 डेंगू पेशेंट्स
- बारिश के बाद भी बढ़ते जा रहे डेंगू पेशेंट, हैमरेजिक फीवर का भी बढ़ा खतरा
KANPUR: सिटी में डेंगू का असर बीते 10 दिनों में तेजी से बढ़ा है। इन 10 दिनों में ही डेंगू के 200 से ज्यादा नए केसेस सामने आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर पेशेंट गवर्नमेंट और प्राइवेट हास्पिटल्स में भर्ती होकर ट्रीटमेंट करा रहे हैं। टयूजडे को भी मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में 94 ब्लड सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 35 में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें से कई पेशेंट्स का एलएलआर हास्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट के फागिंग व लार्वासाइडल छिड़काव अभियान में डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा लगातार मिल रहा है। टयूजडे को 17 घरों में लार्वा मिलने पर सभी को नोटिस जारी किया। डेंगू के सिम्पटम्स- तेज बुखार, सिरदर्द, पीठ में दर्द, शुरु में जोड़ों में भी दर्द रहता है।
- ब्लड प्रेशर कम होना शरीर का टैम्प्रेचर 104 तक हो जाना - आंखे लान होना, गले के पास सूजन आना, यह शुरुआती 2 से 4 दिन में होता है- इसके बाद बीच में कुछ आराम होता है,लेकिन फिर बॉडी टैम्प्रेचर बढ़ता है हथेली और पैर लाल होने लगते हैं। यह स्थिति खतरनाक होती है डेंगू हेमेरेजिक स्टेज में पहुंचने लगता है।
----------- ऐसे करें बचाव- - यह मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है। इसलिए जहां रहें वहां मच्छरों से बचाव के मुकम्मल इंतजाम करें - बुखार दो दिन से ज्यादा हो तो खुद इलाज करने की बजाय सीधे डॉक्टर को दिखाए, प्लेटलेट्स काउंट पर भी नजर रखे - यह एक तरह का वायरल इंफेक्शन होता है। जिसमें एंटीबायोटिक दवा की भी जरूरत नहीं होती,सिर्फ पैरासीटामॉल दवा ही काफी होती है