कानपुर की ओर छोड़ा गया 2.54 लाख क्यूसेक पानी
-अगले 48 घंटे में कानपुर पहुंचेगा पानी, गंगा बैराज के सभी गेट आंशिक रूप से खोले गए
kanpur@inext.co.in KANPUR : नरौरा बांध और हरिद्वार से लगातार पानी छोड़े जाने से कानपुर में गंगा का वाटर लेवल बढ़ने लगा है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से गंगा के वाटर लेवल में लगातार वृद्धि हो रही है। नरौरा बांध से 94,402 और हरिद्वार से 1,59,630 क्यूसेक पानी मंडे को छोड़ा गया है। यह पानी अगले 48 घंटे में कानपुर गंगा बैराज तक पहुंचेगा। जिससे बाढ़ की स्थिति का खतरा मंडराने लगा है। डीएम ने बाढ़ चौकियों के साथ तहसीलदार और एसडीएम को भी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। मंडे को गंगा का वाटर लेवल 110.93 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो चेतावनी बिंदू से 1.7 मीटर दूर है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बैराज के सभी 30 गेट को आंशिक रूप से खोल दिया गया है। -------------मंडे को गंगा बैराज का हाल
गंगा का जलस्तर -110.93 मीटर चेतावनी बिंदु - 113 मीटर खतरे का निशान - 114 मीटर नरौरा बांध से जल छोड़ा - 94,402 क्यूसेक हरिद्वार से छोड़ा गया-- 1.59 लाख क्यूसेक बैराज से छोड़ा गया-- 1.43 लाख क्यूसेक