Kanpur News: 18 लाख की चोरी की लेकिन छोड़ गया अपना आधार कार्ड
कानपुर (ब्यूरो)। सेन पश्चिम पारा बिनगवां गांव में चोरों ने एक कारोबारी समेत तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने पहले दो घरों से एक मोबाइल व आठ हजार की नगदी समेटी। इसके बाद छत के रास्ते कारोबारी के घर घुसकर जेवर व नगदी समेत 18 लाख का माल समेट के गए। कारोबारी के छत में गुल्लक फोड़ते समय चोर मोबाइल छोड़ गए। जिसमे मिले आधार कार्ड के जरिये पुलिस ने साढ़ क्षेत्र से एक युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की।
इस तरह दिया वारदात को अंजामबिनगवां निवासी शशांक ङ्क्षसह सेंगर एल्मुनियम व ग्लास का कारोबार करते हैं। सैटरडे रात वे पत्नी ज्योति व दो बेटे अभि और यश के साथ कमरे में सो रहे थे। वहीं मां गुड्डी दूसरे कमरे में सो रही थीं। किसान पिता प्रेम सेंगर खेतों पर सोने गए थे। देर रात पड़ोसी रमेश पासवान के दरवाजे से बनी सीढिय़ों के जरिये चोर छत पर चढ़ आये। पहले नसीम के घर घुसे, जहां से एक मोबाइल और छह हजार रुपये नगदी चोरी की। इसके बाद सुनील पासवान के घर घुसे जहां खूंटी पर टंगे पैंट से दो हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद चोर कारोबारी के छत से सीढिय़ों का दरवाजा खुला पाकर मकान में घुस गए।
चाबी से खोले लॉकरचोर मकान के पिछले हिस्से में रखी अलमारी के लॉकर को पास में रखी चाबी से खोल लिया। जिसमें रखी दो लाख की नगदी समेत 13 लाख के जेवर समेत लिए। इसके बाद चोरों ने अलमारी में रखी मिट्टी की बड़ी गुल्लक समेत कारोबारी की पर्स चुरा ली। चोरों ने कारोबारी की छत पर गोल्लक फोडऩे के साथ बैगों से जेवर व नगदी निकाल ली। इस दौरान चोरों का मोबाल छत पर ही छूट गया। सुबह कारोबारी की नींद खुली तो कमरे में सामान बिखरा देख वह छत की ओर गया। छत पर पड़े मोबाइल में साढ़ निवासी पुष्पेंद्र ङ्क्षसह के आधार की फोटो मिली। जिसके जरिये कारोबारी ग्रामीणों के साथ पुष्पेंद्र को उसके घर से लाकर पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी गौतम ङ्क्षसह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना का राजफाश किया जाएगा।