-नर्वल तहसील के साढ़ में 216.30 हेक्टेअर जमीन खरीदी जाएगी

-182 करोड़ में खरीदी जानी है जमीन, 978 किसानों से होगी खरीद

kanpur@inext.co.in

KANPUR : 2017 में स्टेट गवर्नमेंट ने डिफेंस कॉरिडोर के एलान के बाद अब इसे पूरा करने के लिए काम तेज कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद जमीन खरीदने के लिए 182 में से 175 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया है। 216.30 हेक्टेअर जमीन खरीद का काम दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा। नर्वल तहसील में साढ़ गांव में जमीन खरीदी जानी है। डिफेंस कॉरिडोर को लेकर अप्रैल में जमीन खरीद का काम पूरा होना था, लेकिन सर्वे ही जुलाई में पूरा हुआ, जिसकी वजह से प्रोजेक्ट लेट हो गया। एडीएम फाइनेंस वीरेंद्र पांडेय के मुताबिक अब बजट मिल चुका है। दिसंबर में खरीद का काम पूरा हाे जाएगा।

किसानों से मिली सहमति

एडीएम फाइनेंस वीरेंद्र पांडेय के मुताबिक जिन किसानों की जमीन खरीदी जानी है, उनसे सहमति पत्र लिया जा रहा है। कुल 978 किसानों से जमीन खरीदी जानी है। इसमें 70 परसेंट किसानों से सहमति ली जा चुकी है। दिसंबर में किसानों से जमीन का बैनामा लेकर पैसा भी दे दिया जाएगा। कई किसानों को इस पर आपत्ति है, जिसका डिस्पोजल भी तेजी से किया जा रहा है।

--------------

डिफेंस में कानपुर अहम

डिफेंस के क्षेत्र में कानपुर बड़ा हब है। इसको देखते हुए डिफेंस कॉरिडोर में कानपुर को शामिल किया गया है। इसके तहत सैन्य उपकरण जो विदेशों से मंगाए जाते हैं, उन्हें यहीं पर बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर बनाकर निजी कम्पनियों को इसमें इन्वेस्ट करा युवाओं को जॉब दी जाएगी।

------------

ये डिफेंस इक्यूपमेंट बनेंगे

ड्रोन, लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, असेंबलिंग सेंटर, डिफेंस पार्क, बुलेट प्रूफ जैकेट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम, कोस्टल सर्विलांस सिस्टम, रडार, नाइट विजन डिवाइस आदि।

-------------

डिफेंस कॉरिडोर से फायदा

-10,000 करोड़ रुपए का कम से कम इन्वेस्टमेंट।

-50,000 को जॉब्स मिल सकेगी कंपनीज के आने से।

-3 परसेंट की ग्रोथ होगी जीडीपी (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट)।

-----------

कानपुर की डिफेंस इंडस्ट्री

-35 नॉन कोर प्रोडक्ट बनाने वाली बड़ी फैक्ट्री।

-150 नॉन कोर प्रोडक्ट बनाने वाली छोटी फैक्ट्री।

-500 हथियारों के पुर्जे बनाने वाली छोटी इकाईयां।

-150 एचएएल के माल वाहक और डॉर्नियर से जुड़ी छोटी इकाई।

-30,000 लोग इस इंडस्ट्री से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े।

-5,000 करोड़ रुपए का बिजनेस कानपुर की डिफेंस इंडस्ट्री से।

--------------

कॉरिडोर निर्माण के लिए बजट जारी किया जा चुका है। 175 करोड़ से 978 किसानों से लैंड परचेज की जाएगी। दिसंबर तक ये काम पूरा हो जाएगा।

-वीरेंद्र पांडेय, एडीएम फाइनेंस एंड रेवेन्यू

Posted By: Inextlive