शहर को सुगम ट्रैफिक देने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार वेडनसडे को सडक़ पर उतरे. सब पहले रेव मोती से लेकर नरेंद्र मोहन सेतु और उसके बाद काकादेव की तरफ गए. उन्होंने मातहतों को सभी स्टेक होल्डर्स से बात करने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा. सात दिन के लिए ट्रायल करने के बाद व्यवस्थाएं ठीक की जाएंगीं. रीजेन्सी अस्पताल से पहले सडक़ पर नालों की सफाई में निकाली गयी

कानपुर (ब्यूरो)। शहर को सुगम ट्रैफिक देने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार वेडनसडे को सडक़ पर उतरे। सब पहले रेव मोती से लेकर नरेंद्र मोहन सेतु और उसके बाद काकादेव की तरफ गए। उन्होंने मातहतों को सभी स्टेक होल्डर्स से बात करने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा। सात दिन के लिए ट्रायल करने के बाद व्यवस्थाएं ठीक की जाएंगीं। रीजेन्सी अस्पताल से पहले सडक़ पर नालों की सफाई में निकाली गयी सिल्ट पड़ी देख स्वयं फोटो लेकर नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के लिए भेजा।

अस्थायी स्टैण्ड बनाने को कहा
पुलिस कमिश्नर ने रेव मोती मॉल से रावतपुर क्रॉसिंग के बीच बाएं ओर की पटरी पर ऑटो व ई-रिक्शा के लिए अस्थायी स्टैण्ड बनाये जाने के लिए कहा। जिससे अव्यवस्थित रूप से खड़े होने वाले ऑटो/ई-रिक्शा आदि वाहनों की वजह से जाम न लग सके। रोड साइड में लगने वाले दस्तावेज़ लेखकों के अस्थायी बस्तों, स्ट्रीट वेंडरों को गोल चौराहा के नीचे सुव्यवस्थित रूप से ट्रांसफर किया जाए। अति-व्यस्त गोल चौराहा ओवरब्रिज के नीचे अवैध रूप से वाहन खड़ा करके और रोड पर गैस सिलिण्डर लगाकर बिक्री देखकर उन्होंने उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए मातहतों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान डीसीपी सेंट्रल, एसीपी सेन्ट्रल, प्रभारी निरीक्षक काकादेव, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।


चेकिंग के दौरान सख्त कार्रवाई
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि चेकिंग के दौरान पब्लिक व्हीकल्स टैैंपो, ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा में छींटाकशी करने के दो मामले दर्ज किए गए हैैं। पहला मामला ग्वालटोली के परमट में दर्ज किया गया, जिसमें चंदारी निवासी ऊधम को अरेस्ट किया गया। वहीं तलाक महल निवासी कासिफ को फूलमती मंदिर के पास आने जाने वाली लड़कियों से अभद्रता करते हुए अरेस्ट किया गया। सीसामऊ पर चेकिंग के दौरान गलत साइड से आ रहे एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

सिविल डिफेंस कर्मी लगाकर कंट्रोल किया जा रहा ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि गीता नगर पर सीमेंटेड बैरियर लगाए गए हैैं, जिससे ट्रैफिक में परेशानी कम हो गई है। वहीं सिविल डिफेंस कर्मी लगाकर ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive