Kanpur News: बीसीए, बीबीए समेत 15 कोर्स चलेंगे, प्रोफेशनल भी ले सकेंगे एडमिशन
कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने फ्राईडे को अपने डिस्टेंस एंड ऑनलाइन लर्निंग स्कूल द्रोणाचार्य में एडमिशन प्रॉसेज शुरू कर दिया। यूजीसी से पहले ही इसके लिए सीएसजेएमयू को परमीशन मिल चुकी है। इसका फायदा प्रोफेशनल के अलावा बिजनेसमैन भी ले सकेंगे। इसी के साथ ऑनलाइन व डिस्टेंस लर्निंग कोर्स शुरू करने वाली सीएसजेएमयू पहली स्टेट यूनिवर्सिटी बन गई है। फिलहाल 15 कोर्स शुरू किए गए हैं।
एक लाख स्टूडेंट्स को जोड़ेंगे
वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने कहा कि कम फीस और अधिक सुविधा के मंत्र पर काम करते हुए अगले तीन साल में एक लाख से अधिक लोगों को हायर एजूकेशन से जोड़ेंगे। इस स्कूल का लाभ उन स्टूडेंट्स को भी मिल सकेगा जो किसी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट से नियमित अध्ययन कर रहे हैं.यूजीसी के नए नियम के तहत अब किसी भी सेशन में एक साथ दो डिग्री प्राप्त की जा सकती हैं। इससे सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा जो वर्किंग एक्सपीरियंस तो रखते हैं लेकिन संबंधित डिग्री का अभाव है। ऐसे लोग जॉब या बिजनेस करते हुए शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
फॉरेन के स्टूडेंट भी ले सकते
द्रोणाचार्य सेंटर फॉर आनलाइन एजूकेशन को यूजीसी-डीईबी से ग्र्रेजुएशन व पोस्ट ग्र्रेजुएट में ऑनलाइन लर्निंग (चार कोर्स) और ओपेन एंड डिस्टेन्स लर्निंग (11 कोर्स ) के संचालन की अनुमति दी गई है। ऑनलाइन लर्निंग कोर्स में देश के साथ विदेश के स्टूडेंट भी एडमिशन ले सकते हैं। ओपेन एड डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज के संचालन के लिए प्रदेश में लर्निंग सेंटर बनाए जाएंगे। इन अध्ययन केंद्रों पर ही परीक्षा कराई जाएगी। घोषणा के अवसर पर सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजूकेशन के डायरेक्टर प्रो। संदीप कुमार ङ्क्षसह, प्रति कुलपति प्रो। सुधीर अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव भी मौजूद रहे।