- सिटी में डेंगू का कहर, अब तक 360 पेशेंट्स को डेंगू की पुष्टि, फ्राईडे को भी 110 नए पेशेंट्स मिले

KANPUR: सिटी में डेंगू का प्रकोप बीते 10 दिनों में तेजी से बढ़ा है। अकेले फ्राईडे को ही डेंगू के 110 नए मामले सामने आए। डेंगू के साथ वायरल फीवर के मामले भी उतनी ही तेजी से बढ़े हैं। लगातार पेशेंट्स आने से एलएलआर हॉस्पिटल, उर्सला समेत प्रमुख प्राइवेट हॉस्पिटल्स में बेड फुल हाे गए हैं।

दो बार में की गई जांच

फ्राईडे को मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में 216 सैंपल जांच के लिए पहुंचे। इनकी जांच दो बार में की गई। पहली बार में 139 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 60 को डेंगू की पुष्टि हुई। दूसरी बार में 77 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 50 पेशेंट्स डेंगू पॉजिटिव निकले। मालूम हो कि अब तक सिटी में 360 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से दो की मौत भी हो चुकी है। डेंगू पॉजिटिव आए 110 पेशेंट्स में से 35 का हैलट में इलाज चल रहा है। वहीं डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच हेल्थ डिपार्टमेंट के फागिंग और लार्वासाइडल अभियान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

----------------

डेंगू के लक्षण-

- तेज बुखार, सिरदर्द, पीठ में दर्द, शुरु में जोड़ों में भी दर्द रहता है।

- ब्लड प्रेशर कम होना शरीर का टैम्प्रेचर 104 तक हो जाना

- आंखे लान होना, गले के पास सूजन आना, यह शुरुआती 2 से 4 दिन में होता है

- इसके बाद बीच में कुछ आराम होता है,लेकिन फिर बॉडी टैम्प्रेचर बढ़ता है हथेली और पैर लाल होने लगते हैं। यह स्थिति खतरनाक होती है डेंगू हेमेरेजिक स्टेज में पहुंचने लगता है।

-----------

ऐसे करें बचाव-

- यह मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है। इसलिए जहां रहें वहां मच्छरों से बचाव के मुकम्मल इंतजाम करें

- बुखार दो दिन से ज्यादा हो तो खुद इलाज करने की बजाय सीधे डॉक्टर को दिखाएं, प्लेटलेट्स काउंट पर भी नजर रखें

- यह एक तरह का वायरल इंफेक्शन होता है। जिसमें एंटीबायोटिक दवा की भी जरूरत नहीं होती, सिर्फ पैरासीटामॉल दवा ही काफी होती है

-----------

- 216 सैंपल माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच के लिए आए

- 139 सैंपलों की पहली बार में जांच हो पाई

- 77 सैंपलों की दूसरी बार में जांच हो पाई

Posted By: Inextlive