सीएसजेएमयू के वीसी और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के वाइस प्रेसीडेंट प्रो. विनय कुमार पाठक ने लंदन में यूकेएनआईसी एनुअल सम्मेलन में कहा कि एजुकेशन में भारत और ब्रिटेन का परस्पर सहयोग नए मानक गढ़ सकता है.


कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू के वीसी और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के वाइस प्रेसीडेंट प्रो। विनय कुमार पाठक ने लंदन में यूकेएनआईसी एनुअल सम्मेलन में कहा कि एजुकेशन में भारत और ब्रिटेन का परस्पर सहयोग नए मानक गढ़ सकता है। दोनों देशों को स्किल बेस्ड एजुकेशन में एक दूसरे की जरूरतों को समझना होगा। प्रो। पाठक ने कहा कि इंडिया में न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद यूनिवर्सिटीज में एकेडमिक डेवलपमेंट के नए अध्याय निर्मित हो रहे हैं। उन्होंने इंडियन एजुकेशन सिस्टम के ऐतिहासिक परिदृश्य के साथ-साथ भविष्य के विजन पर भी प्रकाश डाला। एक मंच पर प्रतिष्ठित हस्तियां
प्रो पाठक यूकेएनआईसी के दो दिवसीय एनुअल सम्मेलन में पैनल में विशिष्ट वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। 4 और 5 दिसंबर को लंदन में हुए इस सम्मेलन में इंटरनेशनल एजुकेशन क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियां एक साथ, एक मंच पर उपस्थित थी। प्रोफेसर पाठक ने विभिन्न वैश्विक शैक्षिक निकायों के सीईओ के साथ अकादमिक चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने भारत और यूनाइटेड किंगडम के हायर एजुकेशन क्षेत्रों के बीच घनिष्ठ संबंध विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने वाले दो उच्च-स्तरीय पैनलों में भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

Posted By: Inextlive