36 दिनों में एक किमी. मेट्रो ट्रैक का बेस रेडी
-- 638 यू गर्डर रखे जाएंगे आईआईटी से मोतीझील के बीच, 50 यू गर्डर रखे जा चुके हैं अब तक पिलर्स पर
-------------- आईआईटी से मोतीझील के बीच नवंबर, 2021 में मेट्रो दौड़ाने के लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है। अब तक यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन आईआईटी से मोतीझील के बीच एक किलोमीटर मेट्रो टै्रक का बेस तैयार कर चुका है। इस प्रॉयोरिटी सेक्शन में अब तक 638 में से 50 यू गर्डर भी रखे जा चुके हैं। ट्रैक बिछाने के लिए टेंडर भी लगभग फाइनल हो चुके हैं। रात में रखे जा रहे पिलर पर यू गर्डर आईआईटी से मोतीझील के बीच पिलर्स पर 638 यू गर्डर रखे जाने हैं।आईआईटी के पास 11 अगस्त को यूपीएमआरसी ने पहला यू गार्डर रखा। अब तक 50 यू गर्डर रख चुकी है। यहीं नहीं 134 यू गर्डर तैयार हो चुके हैं। रात में ट्रैफिक लोड कम होने पर पिलर्स पर यू गर्डर रखे जाने का सिलसिला जारी है। इसके साथ आईआईटी और कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन भी तैयार किए जा रहे हैं।