कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर वन को पूरा कराने के लिए निर्माण अब फुल स्पीड से होगा. मंडे को बारादेवी से नौबस्ता तक के 5.42 किमी लंबे एलीवेटेड सेक्शन पर निर्माण का विधिवत शुभारंभ हुआ. इसके अलावा बड़ा चौराहा से मेट्रो टनल बनाने के लिए दूसरी टीबीएम तात्या को भी लांच कर दिया गया. 23 किलोमीटर लंबे इस कोरीडोर के बचे हुए 14 किलोमीटर के एलीवेटेड व अंडरग्राउंड हिस्से पर अब फुल स्पीड से कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है. वहीं अब बर्रा से सीएसए के 8 किमी लंबे दूसरे कोरीडोर के निर्माण की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

कानपुर (ब्यूरो) बारादेवी से नौबस्ता तक के 5.42 किमी लंबे एलीवेटेड कोरीडोर के कंस्ट्रक्शन का ठेका जैम इंडिया को मिला है। यूपीएमआरसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार की अगुवाई में मंडे सुबह बारादेवी में पूजाअर्चना के साथ काम की शुरुआत की गर्ई। कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से पहले से ही पूरे रूट पर बैरीकेट लगा दी गई है। और मंडे से मेट्रो के पिलर के निर्माण के लिए पाइलिंग शुरू हो गई। बारादेवी से नौबस्ता तक बनने वाले एलिवेटेड सेक्शन में 5 मेट्रो स्टेशन होंगे। जिनके नाम बारादेवी, किदवई नगर, बसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता हैं। इस दौरान यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने भी इंजीनियर्स को बंधाई दी और कहा कि प्रॉयरिटी सेक्शन पर यात्री सेवाओं को निर्धारित समय से पहले ही शुरू करने के बाद हमारा लक्ष्य है कि पहले कॉरिडोर के बचे सभी सेक्शन पर निर्माण समय से पूरा किया जा सके। ताकि कानपुराइट्स जल्द से जल्द पूरे कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाओं का फायदा ले सके।

पैरलल बनेगी दो टनल
बड़ा चौराहा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर स्थित मेट्रो टनल की शॉफ्ट से तात्या नाम की दूसरी टीबीएम को भी लांच कर दिया गया। अब बड़ा चौराहा से नयागंज मेट्रो स्ट्रेशन तक पैरलल दो सुरंगे बनाई जाएंगी। जिसमें मेट्रो की अप व डाउन लाइन होगी। चुन्नीगंज से नयागंज के 4 किमी लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन पर पहली टीबीएम नाना ने अब तक 84 मीटर टनलिंग का काम पूरा कर इनीशियल ड्राइव पूरा कर चुकी है। मशीन के 80 मीटर लंबे बैकअप सिस्टम यूनिट को जमीन से 17.5 मीटर नीचे उतार कर सुरंग बनाई जा रही है। टनलिंग के काम के दौरान दोनों टीबीएम के बीच लगभग 50 मीटर का अंतर होगा। मालूम हो कि अभी बड़ा चौराहा से नौबस्ता तक 990 मीटर लंबी टनल बनेगी।

कोरीडोर वन: एक नजर में
23 किमी लंबा है कोरीडोर वन
9 किमी हिस्से पर मेट्रो संचालन शुरू
7 किमी की अंडरग्राउंड मेट्रो में देा सेक्शन में काम शुरू
21 मेट्रो स्टेशनों का होगा निर्माण कोरीडोर वन में
14 एलीवेटेड स्टेशन का निर्माण
7 अंडरग्राउंड स्टेशन का होगा निर्माण

Posted By: Inextlive