जाजमऊ नए गंगा पुल पर पेंट से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से कानपुर-लखनऊ हाईवे ढाई घंटे से ज्यादा जाम रहा. वाहनों की रफ्तार थम गई. धूप और गर्मी में लोग परेशान हो उठे. घंटों बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने से हालात और बिगड़ गए. चालक ने राहगीरों की मदद से किसी तरह पिकअप को किनारे किया. जिसके बाद ट्रैफिक ने रेंगना शुरू किया. करीब ढाई घंटे बाद ट्रैफिक स्मूथ हो सका.

कानपुर (ब्यूरो) उन्नाव निवासी पिकअप ड्राइवर रमेश ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह क्लीनर अंकित के साथ ट्रांसपोर्ट नगर से पेंट के डिब्बे लादकर लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में सुबह करीब नौ बजे जाजमऊ नया गंगापुल पार करते वक्त पिकअप का एक्सेल टूटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर-क्लीनर बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद कानपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई और लंबा जाम लग गया।

रेंगते रहे वाहन
इस दौरान गंगापुल से लेकर जेके कॉलोनी फ्लाईओवर तक वाहनों की कतार लग गई। हादसे के घंटों बाद ही पुलिस के नहीं पहुंचने पर ड्राइवर ने राहगीरों की मदद से पिकअप को किनारे किया। इसके बाद भी काफी देर तक पुल से वाहन रेंगते हुए गुजरते रहे। करीब ढाई घंटे बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ। जाजमऊ चौकी प्रभारी सुखराम रावत ने बताया कि जाजमऊ नए गंगा पुल पर पिकअप पलटने से जाम लग गया था।

Posted By: Inextlive