Kanpur loksabha News: पुलिस कमिश्नर ने बताए ड्यूटी प्वाइंट्स, 3000 पुलिस कर्मी, तीन कंपनी पीएसी और दो कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती
कानपुर (ब्यूरो)। पार्लियामेंट इलेक्शन को कानपुर कमिश्नरेट में सफलता पूर्वक कराने के बाद आज होने वाली काउंटिंग के लिए भी पुलिस ने कमर कस ली है। मंडे शाम ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात रहने को कहा। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि किसी भी तरह बिना पास वालों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। शोर मचाने और हो हल्ला करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। डीसीपी ईस्ट एस के सिंह को बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी और डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षा में लगे जवानों को 500 मीटर की परिधि में जमावड़ा न लगाने के लिए कहा गया है। आइसोलेशन कॉर्डन, इनर कॉर्डन और आउटर काॉर्डन में तीन ड्रोन से अलग-अलग निगरानी की जाएगी।
फोन अंदर नहीं ले जा सकेंगेएडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि किसी भी हालत में कोई भी व्यक्ति बिना पास के अंदर नहीं जा सकेगा। कोई फोन लेकर नहीं जाएगा। मीडिया कर्मियों का मोबाइल केवल मीडिया सेंटर तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। सूचना विभाग के 15 लोगों की टीम मीडिया सेेंटर में मौजूद रहेगी जो एक एक कर केवल स्टिल कैमरों के साथ कैमरामैन को लेकर अंदर जाएगी। सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग के लिए विशेष टीम गठित की गई है। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां जारी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। शहर में धारा 144 लागू की गई है।
रिजल्ट के बाद अपने अपने इलाकों में सक्रिय रहेंगे अधिकारी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि इस दौैरान सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी अपने-अपने इलाके में मूवमेंट पर रहेंगे। अगर कोई प्रत्याशी या समर्थक जुलूस निकालने की तैयारी कर रहा होगा तो संबंधित अधिकारी उसे रोकेंगे। कोशिश करें कि इलाके में किसी तरह का विवाद न हो। किसी भी तरह की अफवाह अगर सुनाई देती है या सोशल मीडिया पर मिलती है तो अधिकारियों के जानकारी दी जाएगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सिनेमाघरों और प्रमुख बाजारों की निगरानी की जाएगी। जीत के बाद शराब पीकर हंगामा करने वाले समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक या सार्वजनिक स्थानों पर जीत का जश्न और हुड़दंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है।