लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने नवीन गल्लामंडी नौबस्ता में डायवर्जन लागू किया है. इस बार ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने हैवी व हल्के वाहनों का डायवर्जन अलग-अलग किया है. लखनऊ से हमीरपुर को जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जा सकेंगे. यह ट्रैफिक नौबस्ता से सचेंडी मूसानगर भोगनीपुर होते हुए घाटमपुर की तरफ से जा सकेंगे. - घाटमपुर से कानपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं जा सकेंगे.

कानपुर (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने नवीन गल्लामंडी नौबस्ता में डायवर्जन लागू किया है। इस बार ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने हैवी व हल्के वाहनों का डायवर्जन अलग-अलग किया है। लखनऊ से हमीरपुर को जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जा सकेंगे। यह ट्रैफिक नौबस्ता से सचेंडी, मूसानगर भोगनीपुर होते हुए घाटमपुर की तरफ से जा सकेंगे।
- घाटमपुर से कानपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह ट्रैफिक चौडग़रा, मूसानगर, भोगनीपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। यह डायवर्जन 03 जून की रात 12.00 बजे से चार जून की रात 10 बजे तक लागू रहेगा।

लाइट व्हीकल्स के लिए
सभी हल्के वाहन नौबस्ता बंबा वैष्णवी हॉस्पिटल से बांये मुडक़र आवास विकास होते हुए समाधि पुलिया होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
सेन पश्चिम पारा चौकी से नौबस्ता के तरफ कोई भी ,हल्के वाहन नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन सागरपुरी मोड़ से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। यह

वाहन पार्किंग की व्यवस्था
- मतगणना अधिकारी, ऑपरेटर व अन्य कर्मचारियों के सभी वाहन नवीन गल्ला मण्ड़ी गेट नम्बर 01 से अंदर जाकर एस0बी0आई0 से सीधे सडक़ व दाहिने मुडक़र रोड़ के दोनो तरफ चार पहिया व दोपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।

Posted By: Inextlive