ट्रेनों की लेटलतीफी पैसेंजर्स की सबसे बड़ी समस्या है. आए दिन लाखों पैसेंजर्स इस समस्या से जूझते हैं. अपने निर्धारित समय पर ट्रेनों के न आने से पैसेंजर्स कई बार भूखे-प्यासे इंतजार करने को मजबूर होते हैं. रेलवे लगातार ट्रेनों को समय से चलाने और पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है. इस प्रयास में सफलता भी मिल रही है. एनसीआर रीजन में ट्रेनों के समय से संचालन समयपालनता में कानपुर रीाजन ने बेस्ट परफार्मेंस दिया है.

कानपुर (ब्यूरो)। ट्रेनों की लेटलतीफी पैसेंजर्स की सबसे बड़ी समस्या है। आए दिन लाखों पैसेंजर्स इस समस्या से जूझते हैं। अपने निर्धारित समय पर ट्रेनों के न आने से पैसेंजर्स कई बार भूखे-प्यासे इंतजार करने को मजबूर होते हैं। रेलवे लगातार ट्रेनों को समय से चलाने और पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है। इस प्रयास में सफलता भी मिल रही है। एनसीआर रीजन में ट्रेनों के समय से संचालन( समयपालनता) में कानपुर रीाजन ने बेस्ट परफार्मेंस दिया है। बीते वर्ष यानि 2020 की बात करें तो एनसीआर रीजन में कानपुर से संचालित होने वाली और वाया कानपुर संचालित होने वाली 93 परसेंट से अधिक ट्रेनें समय पर आईं और गईं। जिसमें वीआईपी ट्रेनों के साथ प्रीमियम व नार्मल ट्रेनें भी हैं।

------------------------
ट्रेनों की टाइम एक्यूरेसी(2020)
एनसीआर रीजन 93.20 परसेंट
प्रयागराज डिवीजन 91.05 परसेंट
झांसी डिवीजन 97.00 परसेंट
आगरा डिवीजन 97.00 परसेंट
कानपुर सेंट्रल 93.00 परसेंट
---------------------
यह ट्रेनें चलती समय से
तेजस एक्सप्रेस
रिवर्स शताब्दी
स्वर्ण शताब्दी
हावड़ा राजधानी
पटना राजधानी
वंदेभारत एक्सप्रेस
कालका एक्सप्रेस
जोधपुर-हावड़ा
श्रमशक्ति एक्सप्रेस
कानपुर-अमृतसर
कानपुर-हैदराबाद
कानपुर-दिल्ली
प्रयागराज-जयपुर
------------------------
आंकड़े
- 289 से अधिक ट्रेनों का सेंट्रल से आवागमन
- 70 से अधिक गुड्स ट्रेनें भी यहां से गुजरतीं
- 22 से अधिक वीआईपी ट्रेनों का आवागमन
- 2 लाख पैसेंजर्स का डेली सेंट्रल पर आवागमन
------------------------
2019 में ट्रेनों की टाइम एक्यूरेसी
एनसीआर रीजन 82.20 परसेंट
प्रयागराज डिवीजन 83.00 परसेंट
कानपुर सेंट्रल 83.10 परसेंट
झांसी डिवीजन 81.05 परसेंट
आगरा डिवीजन 82.03 परसेंट

कोट
ट्रेनों की समयपालनता में एनसीआर रीजन समेत कानपुर ने भी इस बार बेस्ट परफार्मेंस किया है। एनसीआर जीएम ने इसकी सराहना करते हुए टाइमिंग और सुधार करने को कहा है।
डॉ। शिवम शर्मा, सीपीआरओ, एनसीआर

Posted By: Inextlive