- सिटी में पॉल्यूशन खतरनाक स्तर पर, एक्यूआई में देश और प्रदेश का चौथा सबसे प्रदूषित सिटी कानपुर

KANPUR: सिटी में पॉल्यूशन को कम करने के तमाम दावों के बाद भी पॉल्यूशन का लेवल तेजी से बढ़ रहा है। संडे की छुट्टी के बाद भी सिटी में पॉल्यूशन खतरनाक (सीवियर) लेवल पर पहुंच गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर में पीएम 2.5 का स्तर 436 दर्ज किया गया। एयरक्वालिटी इंडेक्स में शामिल 111 शहरों में से कानपुर 4 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहा। खास बात यह भी है कि संडे को देश के चार सबसे प्रदूषित शहर यूपी के ही रहे। कानपुर से ज्यादा पॉल्यूटेड शहर आगरा,गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा थे।

सिटी में पॉल्यूशन हाई

एयरक्वालिटी इंडेक्स के अलावा शहर में अलग अलग जगहों पर लगे एनवायरमेंटल सेंसर्स ने पॉल्यूशन के जो आंकड़े बताए वह भी चिंताजनक थे। सिटी में आधा दर्जन जगहों पर पॉल्यूशन मानक से कई गुना ज्यादा रहा। शाम 7 बजे के आंकड़ों पर गौर करें तो बारादेवी चौराहा सिटी में सबसे ज्यादा प्रदूषित था।

एक्यूआई में यूपी के सबसे पॉल्यूटेड सिटीज

आगरा- 458

गाजियाबाद-456

ग्रेटर नोएडा-440

कानपुर-436

बुलंद शहर-435

नोएडा-428

बागपत-421

हापुड़-405

नोट: आंकड़े सीपीसीबी के एयरक्वालिटी इंडेक्स से, पीएम 2.5 का स्तर

सिटी के सबसे पॉल्यूटेड एरियाज-

बारादेवी चौराहा-500

कानपुर गंगा ब्रिज- 450

बर्रा चौराहा-413

शास्त्री चौक-396

भैरोघाट चौराहा-375

सिंहपुर मोड़-326

ग्रीनपार्क चौराहा-293

आंकड़े- कानपुर स्मार्ट सिटी के एनवायरमेंटल सेंसर्स के, पीएम 2.5 का शाम 7 बजे का स्तर।

Posted By: Inextlive