-गिरते पारे के साथ चढ़ रहा पॉल्यूशन का ग्राफ, देश का दूसरा सबसे पॉल्यूटेड सिटी बना कानपुर

KANPUR: ठंड के गिरते पारे के बाद पॉल्यूशन का ग्राफ एक बार फिर चढ़ने लगा है। तेज हवाएं चलने से पॉल्यूशन में जहां कुछ कमी आई थी, वहीं मंडे को देश को सबसे दूसरा प्रदूषित शहर फिर से कानपुर बन गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स के जारी आंकड़ों के मुताबिक पीएम-2.5 की मात्रा 426 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज की गई है। जो सामान्य से 376 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर अधिक है।

फ‌र्स्ट प्लेस पर मुरादाबाद

देश में पॉल्यूशन के मामले में यूपी का एक और सिटी टॉप पोजिशन में शामिल रहा। पॉल्यूशन के फ‌र्स्ट प्लेस पर मुरादाबाद और थर्ड पोजिशन पर बुलंदशहर रहा। वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ निर्माण कार्य के चलते शहर में जगह-जगह जाम लगने के साथ डस्ट पॉल्यूशन भी बड़ा कारण है। निर्माण कार्य बढ़ने से पीएम-2.5 के साथ पीएम-10 भी बढ़ रहा है। इसके अलावा बच्चों व बुजुर्गों को मास्क लगाकर ही घर से निकलना चाहिए।

7 दिनों में पॉल्यूशन का हाल

डेट एक्यूआई

21 जनवरी: 426

20 जनवरी: 364

19 जनवरी: 270

18 जनवरी: 256

17 जनवरी: 218

16 जनवरी: 304

15 जनवरी: 258

-आंकड़े माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में।

Posted By: Inextlive