- सिटी में 6 गुना हुआ पॉल्यूशन का लेवल, टेम्परेचर गिरते ही तेजी से बढ़ रहा पॉल्यूशन का ग्राफ

KANPUR: मौसम के करवट लेते ही सिटी में पॉल्यूशन का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। ट़यूजडे को सिटी में पीएम-2.5 का स्तर सीपीसीबी के एयर क्वालिटी इंडेक्स में 327 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। देश के 113 शहरों के एयरक्वालिटी इंडेक्स में कानपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 12वें नंबर पर था। टयूजडे को पॉल्यूशन का स्तर मानक से करीब 6 गुना ज्यादा रहा। वहीं सिटी के अलग अलग इलाकों में लगे इनवायरमेंटल सेंसर्स से भी पॉल्यूशन का जो डाटा सामने आया वह चिंताजनक है। शाम 6.30 बजे सिटी में कई जगहों पर पॉल्यूशन का स्तर 6 गुना से भी ज्यादा दर्ज किया गया।

यूपी के सबसे प्रदूषित शहर-

मुरादाबाद-395

बागपत-392

मुजफ्फरनगर-361

ग्रेटरनोएडा-356

लखनऊ-343

गाजियाबाद-340

हापुड़-329

कानपुर-327

नोएडा-321

मेरठ- 309

कानपुर के सबसे प्रदूषित इलाके

कर्नलगंज-500

कानपुर गंगाब्रिज-439

बर्रा चौराहा-327

सचान गेस्ट हाउस चौराहा-327

सिंहपुर मोड़-308

सभी आंकड़े पीएम-2.5 के, इसका मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

Posted By: Inextlive