कानपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन भी इसी हफ्ते आएगी ट्रैक पर
- अनलॉक के बाद एक सप्ताह में कानपुर से चार ट्रेनों को बहाल किया गया
KANPUR। कानपुर-दिल्ली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस संडे से वापस ट्रैक में आने के बाद अब रेलवे पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए कानपुर-हैदराबाद चलने वाली वीकली ट्रेन को भी बहाल करने की तैयारी कर रहा है। रेलवे अधिकारियों की माने तो इसी सप्ताह किसी भी दिन डिवीजन से कानपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने की परमीशन दी जा सकती है। अनलॉक के बाद बीते एक सप्ताह में रेलवे ने कानपुर-दिल्ली रिवर्स शताब्दी, कानपुर-अमृतसर, कानपुर-मानिकपुर समेत चार पैसेंजर्स ट्रेनों का संचालन शुरू कर ि1दया है। हैदराबाद के लिए इकलौती ट्रेनसेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया की कानपुर से हैदराबाद के लिए इस वीकली ट्रेन में नार्मल दिनों में इस ट्रेन में सीटें खाली नहीं रहती है। हैदराबाद के लिए कानपुर से चलने वाली यह इकलौती ट्रेन होने की वजह से रेलवे से इस ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू करने का आग्रह किया गया है। संभावना है कि इसी सप्ताह ट्रेन का संचालन करने की मंजूरी मिल जाएगी।