कानपुर को ऐसा ‘स्कूल’, जहां संडे को चलती क्लास
कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर को ऐसा &स्कूल&य, जहां संडे को भी क्लास चलती है। इसे पढक़र आप शायद चौंक गए होंगे, लेकिन यह बिल्कुल सच है। जेके मंदिर के पांडुनगर में राजापुरवा के अंबेडकर पार्क में संडे को तीन से चार घंटे की ओपन क्लास चलती है, जहां हर एज ग्रुप के स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाया जाता है। मोहल्ले के यूपीएससी, बैंक, टीईटी आदि की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ही बच्चों को पढ़ाते हैं। करीब दस सालों से यहां पार्क में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इनका मकसद है कि कोई भी अनपढ़ रहे।
पार्क में ओपन क्लास
राजापुरवा में रहने वाले साजन सिंह व उनके दो फ्रेंड्स ने पार्क में क्लास लगाकर स्थानीय छोटे बच्चों को बढ़ाने की शुरुआत की थी। उस समय साजन व उनके दोनों फ्रेंड खुद इंटर करने के बाद कम्पटीशन की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने मोहल्ले के बच्चों को बेकार घूमते देखा। इसके बाद उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर संडे को बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उनकी इस मुहिम में मोहल्ले के और तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी जुड़ गए। जो आज ओपन क्लास की बागडोर संभाल रहे हैं।
कोई यूपीएससी तो कोई कर रहा एसएससी की तैयारी
अंबेडकर पार्क में लगने वाली ओपन क्लास में जहां 50 से अधिक बच्चों को फ्री में पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को शिक्षित करने वाली पल्लवी बीएससी कम्प्लीट करने के बाद खुद यूपीएससी की तैयारी कर रहीं हंै। वहीं अर्चना ग्रेजुएशन करने के बाद एसएससी की तैयारी कर रही हंै। इसी तरह बच्चों को पढ़ाने वाले साजन, अनिकेत सिंह, राजा, आनंद, भूमि निषाद, आकाश विभिन्न कम्प्टीशन की तैयारी करने के साथ प्राइवेट जॉब भी कर रहे हैं।
ओपन क्लास की शुरुआत करने वाले साजन ने बताया कि बीते 10 सालों में शिक्षा दान करने वाले कई दानवीर भी हमसे जुड़ कर हर संडे यहां पर बच्चों को पढ़ाने आते हैं। इसके अलावा कुछ एनजीओ भी संडे को यहां आकर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन, स्टेशनरी समेत विभिन्न वस्तुओं को बच्चों को डोनेट करते हैं। जिससे बच्चे खुशी-खुशी संडे को क्लास में पढऩे के लिए आते हैं।