स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में नंबर तीन पर पहुंचा कानपुर
-देश की 100 स्मार्ट सिटीज में से कानपुर को मिली थर्ड रैंक
-303 करोड़ में से अब तक योजनाओं में खर्च किए 227 करोड़ kanpur@inext.co.inKANPUR : फ्राइडे को मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने देश की 100 स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग जारी की। इसमें कानपुर स्मार्ट सिटी को देश में थर्ड रैंक मिली। स्मार्ट सिटी की योजनाओं के इंप्लीमेंटेशन, प्रोजेक्ट कन्वर्जस, फंड ट्रांसफर और उसके यूटिलाइजेशन व कंप्लायेंस को सक्सेसफुली किया गया। इसके अलावा पूरे देश में थर्ड रैंक दिलाने में इंडिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) का अहम योगदान रहा। इसके अंतर्गत 9 कंपोनेंट का पूरा किया जाना था, इसमें 5 को पूरा किया जा चुका है। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की नोडल ऑफिसर पूजा त्रिपाठी के मुताबिक पिछली बार देश में 7वीं रैंक मिली थी, जो अब थर्ड रैंक तक पहुंच गई है। ये खुशी की बात है। आगे भी इसी रफ्तार से काम जारी रहेगा।
------------- आंकड़ों में स्मार्ट सिटी -1,000 करोड़ रुपए हैं स्मार्ट सिटी का बजट -31 प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत पूरे होने हैं -303 करोड़ रुपए स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट से मिले -227 करोड़ रुपए अब तक किए गए खर्च -------------- ये हैं देश में टॉप-5 सिटीज के स्कोरसिटी प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन फंड ट्रांसफर रैंक फंड यूटिलाइजेशन रैंक टोटल
आगरा 41.99 11.18 14 73.17 अहमदाबाद 42.25 6.98 13.69 67.62 कानपुर 41.16 10.82 14 65.98इंदौर 41.36 8.8 10.47 60.63
सूरत 36.89 9.62 10.94 58.95 -------------- ये हैं स्मार्ट सिटी की सक्सेस के बड़े कारण 1- इंडिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) -इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएसस)- कंप्लीट -वैरिएबल मैसेज शाइन बोर्ड (वीएमएसस)- कंप्लीट -सीसीटीवी कैमरे- कंप्लीट -50 लोकेशन पर एन्वॉयरमेंटल सेंसर- कंप्लीट -50 लोकेशन पर वाई-फाई- कंप्लीट -ई-सीएससी ऑनलाइन सर्विसेज- कंप्लीट 2. स्मार्ट सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन -9.80 करोड़ से सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन बने -5 ट्रांसफर स्टेशन हुए शुरू -3 ट्रांसफर स्टेशन बनकर होने हैं तैयार -20 रिफ्यूज कॉम्पैक्टर खरीदे गए ------------- इन एरियाज में बने ट्रांसफर स्टेशन -सुतरखाना और फूलबाग -कृष्णा नगर -किदवई नगर -चुन्नीगंज बस स्टेशन के सामने -जनता नगर पुलिस चौकी -पनकी कल्याणपुर रोड------------
3. ओपन एयर जिम
-मोतीझील -नानाराव पार्क -हंसपुरम वाटर पार्क -किदवई नगर गीता पार्क -रतन लाल पार्क -पनकी पार्क ------------- इनका प्रपोजल तैयार -35 करोड़ रुपए से 12 नए ट्रांसफर स्टेशन बनाए जाने हैं -12 ओपन एयर जिम और खोले जाने हैं ------------- ये काम पूरे होते तो टॉप होता कानपुर स्मार्ट रोड -6 महीने से काम बंद चल रहा था। 2.3 किमी। स्मार्ट रोड 34 करोड़ रुपए से बनाई जा रही है। ई-पाठशाला -6 नगर निगम स्कूल में स्मार्ट क्लासेस शुरू की जानी है। इसका काम भी पिछले काफी टाइम से लटका हुआ है। ------------