हैलो आप नेहा के पिता बोल रहे है. नेहा की डेथ हो गई है आप जल्दी से जल्दी ग्रेटर नोएडा आ जाइए. इकलौती बेटी नेहा उर्फ यति के लिए ये शब्द सुन अनायास ही सेल्स टैक्स एडवोकेट राजकुमार के मुंह से निकल गया कि अरे ये क्या हो गया. पत्नी ने कुछ पूछा तो बोल कुछ न पाए आंसुओं की धार ने सब कहानी कह डाली. जिस लाडली को इतने लाड़ प्यार से पाल कर बड़ा किया. पैरों पर खड़ी हो जाए इसलिए ग्रेटर नोएडा पढऩे भेजा. उसी की मौत की खबर पाकर आनन फानन में पत्नी के साथ रोते हुए ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गए. दोपहर बाद इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी शहर में फैल गई

कानपुर (ब्यूरो)। हैलो आप नेहा के पिता बोल रहे है। नेहा की डेथ हो गई है, आप जल्दी से जल्दी ग्रेटर नोएडा आ जाइए। इकलौती बेटी नेहा उर्फ यति के लिए ये शब्द सुन अनायास ही सेल्स टैक्स एडवोकेट राजकुमार के मुंह से निकल गया कि अरे ये क्या हो गया। पत्नी ने कुछ पूछा तो बोल कुछ न पाए, आंसुओं की धार ने सब कहानी कह डाली। जिस लाडली को इतने लाड़ प्यार से पाल कर बड़ा किया। पैरों पर खड़ी हो जाए, इसलिए ग्रेटर नोएडा पढऩे भेजा। उसी की मौत की खबर पाकर आनन फानन में पत्नी के साथ रोते हुए ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गए। दोपहर बाद इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी शहर में फैल गई।
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम जब ओम नगर स्थित घर पहुंची तो अंदर से घर बंद था। घर में चाचा अनिल और गोविंद परिवार समेत मौजूद थे। किसी की न कुछ कहने की हालत थी और न सुनने की। गम भी इतना ज्यादा कि चेहरे से दिखाई पड़ रहा था। मोहल्ले वालों ने बताया कि परिवार का पुश्तैनी सुपाड़ी का कारोबार है। नेहा उर्फ यति के पिता राजकुमार सेल्स टैक्स के अधिवक्ता है। मोहल्ले वालों के मुताबिक पूरा परिवार रिजर्व नेचर का है, किसी से बहुत ज्यादा मतलब नहीं रखते थे, लेकिन इस दु:ख भरे समाचार ने पूरे मोहल्ले को हिला दिया।


ये हुई वारदात
ग्रेटर नोएडा के शिव नाडर यूनिवर्सिटी में अमरोहा निवासी छात्र अनुज ने कानपुर के ओमपुरवा निवासी छात्रा नेहा उर्फ यति की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रा की हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। छात्रा को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई गई।


बीए सोशयोलॉजी थर्ड ईयर के स्टूडेट थे दोनों
दोनों बीए सोशयोलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ते थे। गुरुवार दोपहर अनुज और साथ में पढऩे वाली छात्रा नेहा चौरासिया ने डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात की और गले मिले। इसके बाद अनुज ने पिस्टल से लडक़ी को गोली मार दी। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। अनुज ने बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


हॉस्टल में मौजूद छात्रों ने दी जानकारी
हॉस्टल में मौजूद छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को सनसनी फैला देने वाली की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। ज्यादातर स्टूडेंट अपने घर जा चुके हैं। इन लोगों को भी आज ही घर जाना था। उधर, यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि दो स्टूडेंट्स की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु से हमें गहरा दुख हुआ है। मामले की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

Posted By: Inextlive