कानपुर: पारिवारिक कलह में पिता ने फंदे से लटक कर दी जान
कानपुर (ब्यूरो)।सुंदरपुर गजेन गांव निवासी एक किसान ने पारिवारिक कलह व बैंक का कर्ज अदा न कर पाने से परेशान होकर खेत में पेड़ से रस्सी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। शनिवार रात उनका शव पेड़ से लटकता मिला, जिससे स्वजन बदहवास हो बिलखने लगे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य संकलित करने के साथ ही ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।
कर्ज अदा नहीं करने से भी थे चिंतित
सुंदरपुर गजेन निवासी लगभग 60 वर्षीय रामलखन ने शनिवार दोपहर मवेशियों के लिए चारा लेने की बात कह घर से गए थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो स्वजन ने तलाश शुरू की, जिससे उनका शव गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। इससे सभी बदहवास होकर बिलखने लगे। पत्नी रामजानकी, पुत्र राम शंकर, कृपाशंकर, राहुल व सौरभ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के बड़े पुत्र रामशंकर ने बताया कि उसने बड़ौदा ग्रामीण बैंक सिमरामऊ से ऋण लिया था, जिसे अदा करने के लिए वह प्रयास कर रहा था। कर्ज अदा न हो पाने से पिता ङ्क्षचतित रहते थे।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उनके छोटे बेटे राहुल का रिश्तेदारी में ही किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि पिता इसके लिए मना करते थे। पिता ने उसे घर लाने पर जान देने की बात कही थी। इसके बाद भी राहुल उसे शनिवार को घर पर लेकर आ गया इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से निकल गए। थाना प्रभारी सुरजीत ङ्क्षसह ने बताया की पारिवारिक विवाद में फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।