गोङ्क्षवद नगर के एक अस्पताल में प्रसूता की मौत पर स्वजन ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने मामले की कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. पति ने अस्पताल संचालक समेत दो डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

कानपुर (ब्यूरो). गोङ्क्षवद नगर के एक अस्पताल में प्रसूता की मौत पर स्वजन ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मामले की कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। पति ने अस्पताल संचालक समेत दो डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गोपाल नगर जुगइया निवासी ई रिक्शा चालक मनोज यादव की 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी खुशबू को मंगलवार रात प्रसव पीड़ा हुई तो उन्हें गोङ्क्षवद नगर स्थित आरके ङ्क्षसधी संघ जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मनोज के अनुसार, बुधवार को अस्पताल संचालक डा। रेनू भाटिया की निगरानी में डा। निधी सहगल ने पत्नी का आपरेशन किया था। बच्ची का जन्म हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही पत्नी की तबीयत बिगडऩे लगी। इस पर डाक्टर ने इंजेक्शन लगाया और कुछ देर बाद ही पत्नी की मौत हो गई। शरीर काला पडऩे लगा। थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि डा। रेनू भाटिया और डा। निधि सहगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

---

डाक्टर के अनुसार, आपरेशन के बाद एक बच्ची हुई थी। महिला को बच्ची दिखाई। इसके बाद उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दो डाक्टर पर मुकदमा भी दर्ज किया है.
-जय हेमराजानी, ट्रस्टी, आरके ङ्क्षसधी संघ जच्चा बच्चा अस्पताल
---
वीडियो ग्राफी और दो डाक्टरों के पैनल में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएमओ को पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही घटना की विस्तृत जांच के लिए भी पत्र में लिखा गया है.
-देवेंद्र दुबे, थाना प्रभारी, गोङ्क्षवद नगर

Posted By: Inextlive