गुजैनी में दूसरे युवक से बात करने और बच्चों के नाम जमीन करने के दबाव से भडक़े प्रेमी ने महिला पर चापड़ और डंडे से ताबड़तोड़ वार किए थे. उसे गंभीर हालत में पुलिस ने लखनऊ स्थित केजीएमयू में भर्ती कराया था जहां संडे को महिला ने दम तोड़ दिया. हत्यारोपी महिला का मोबाइल और बड़े बेटे का मोबाइल तोडक़र सिमकार्ड व अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गया है.

कानपुर (ब्यूरो)। गुजैनी में दूसरे युवक से बात करने और बच्चों के नाम जमीन करने के दबाव से भडक़े प्रेमी ने महिला पर चापड़ और डंडे से ताबड़तोड़ वार किए थे। उसे गंभीर हालत में पुलिस ने लखनऊ स्थित केजीएमयू में भर्ती कराया था, जहां संडे को महिला ने दम तोड़ दिया। हत्यारोपी महिला का मोबाइल और बड़े बेटे का मोबाइल तोडक़र सिमकार्ड व अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गया है। पुलिस 36 घंटे बाद भी आरोपी की लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकी है। वहीं, गोङ्क्षवद नगर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए फैमिली मेेंबर्स की तहरीर का इंतजार कर रही है।

डेढ़ साल पहले हुआ था पति का निधन
गुजैनी एच ब्लाक बस्ती निवासी मधु ङ्क्षसह चार बच्चों के साथ रहकर मजदूरी करती थीं। चार साल पहले उसकी मुलाकात सुरेश से हुई थी। तब से दोनों में प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि मधु का पति शराब का लती था तो वह उसे घर में घुसने नहीं देती थी, जबकि सुरेश अक्सर आता-जाता था। डेढ़ साल पहले उसे पति का निधन हो गया था। बस्ती के लोगों के मुताबिक, मधु और सुरेश के बीच आए दिन विवाद होता था। सुरेश मधु पर अन्य किसी युवक से मोबाइल पर बात करने का आरोप लगा उसे पीटता था।

शनिवार सुबह किया था जानलेवा हमला
शनिवार सुबह भी सुरेश घर आए और मां पर चापड़ और डंडे से कई हमले कर उन्हें मरणासन्न कर दिया था। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान केजीएमयू में महिला की मौैत हो गई है। अभी तक परिवार का कोई भी व्यक्ति तहरीर देने नहीं आया है, अगर कोई तहरीर नहीं देता है तो चौैकी इंचार्ज की तहरीर पर केस दर्ज किया जाएगा। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैैं।

Posted By: Inextlive