थर्सडे रात बिठूर-कल्याणपुर रोड पर रफ्तार का कहर फिर जानलेवा साबित हुआ. फार्म हाउस से पार्टी करके लौट रहे नेश में धुत कार सवारों ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा सवार चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात चारों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. भीड़ में सवार सभी युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया.

कानपुर (ब्यूरो)। थर्सडे रात बिठूर-कल्याणपुर रोड पर रफ्तार का कहर फिर जानलेवा साबित हुआ। फार्म हाउस से पार्टी करके लौट रहे नेश में धुत कार सवारों ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात चारों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। भीड़ में सवार सभी युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया।

हरियाणा नंबर की कार
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि 20 जून देर रात बिठूर-कल्याणपुर रोड पर फत्तेपुर गांव निवासी अंकित के मकान के सामने हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को उड़ा दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्रीय लोगों ने कार चालक और उसमें मौजूद लोगों को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

घायलों की हालत गंभीर
मरने वाले युवक की पहचान ग्राम एमपी के भिंड निवासी के रूप में हुई। जबकि उनके साथ बैठे दतिया मध्य प्रदेश निवासी दयाशंकर(40), जय सिंह(70) और नजीराबाद निवासी ई-रिक्शा चालक 22 साल के अभय सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी का हैलट में ट्रीटमेंट चल रहा है। बिठूर एसओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि कार में सवार लोग बिठूर के एक फॉर्म हाउस से पार्टी करके लौट रहे थे। नशे में होने की वजह से कार सवारों की ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई है। कार सवार सभी युवकों को हिरासत में लेकर गाड़ी सीज कर दी गई है। एफआईआर दर्ज करके मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive