Kanpur Crime News: रफ्तार के कहर में युवती सहित तीन की मौत, पिकअप ने दो बाइक सवारों को रौंदा
कानपुर (ब्यूरो)। चौबेपुर में सडक़ हादसे में युवती सहित तीन की मौत हो गई। संडे दोपहर कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर मरियानी गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार युवती सडक़ पर जा गिरी और ट्रक का पिछला पहिया रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया।
स्कूटी के पेपर से शिनाख्तपुलिस ने स्कूटी में मिले कागजों के आधार पर युवती की पहचान शिवराजपुर के बिरैचामऊ गांव निवासी कैलाश चंद्र की बेटी रुचि यादव के रूप में की। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि रुचि स्कूटी से कानपुर से अपने गांव जा रही थी। पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल डलवा कर निकलते समय पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने फोन कर परिजनों को घटना की सूचना दी।
दूसरा हादसा : पिकअप ने दो बाइकों में मारी टक्कर
चौबेपुर में शिवली चौबेपुर मार्ग पर बिरोहा गांव के सामने संडे दोपहर शिवली से चौबेपुर की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में दोनो बाइकों पर सवार कानपुर देहात जनपद में डेरापुर थाना क्षेत्र के सरगांव गांव निवासी 38 साल के मुकेश चंद्र, 42 साल के छोटे लाल, 45 साल के मंगली और उन्नाव व कोतवाली क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी सगे भाई कांति और बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप छोडक़र मौके से फरार हो गया।
दो ने दम तोड़ापुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को कानपुर हैलट रेफर कर दिया। कानपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दो घायलों की मौत हुई और तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।