Kanpur Crime News: चाबी से एटीएम खोलकर शातिरों ने उड़ा दी रकम,बिरहाना रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना
कानपुर ( ब्यूरो)। एक बार फिर से शहर के एटीएम बूथ शातिरों के निशाने पर हैं। फीलखाना थाना और फूलबाग पुलिस चौकी के बीच शातिर बदमाशों ने एक्सिस बैैंक के एटीएम को चाबी से खोलकर रुपए उड़ा दिए। सीसीटीवी कैमरे में सुबह 5:54 पर चाबी से खोलकर रुपये निकालते युवक दिखाई दिया है। बैैंक मैनेजर की तहरीर पर फीलखाना थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने शातिर की तलाश शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोरी को दो बार में अंजाम दिया गया है। पहली घटना 8 जून की रात 10:53 मिनट पर दिखाई दे रही है जबकि दूसरी घटना 9 जून को सुबह 5:54 पर होती दिखाई दे रही है।
थाने और चौकी के बीच में
पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी एटीएम बूथ पहुंचकर इविडेंस कलेक्ट किए हैैं। पुलिस अब एटीएम में वारदात को अंजाम देने वालों को सीसीटीवी फुटेज से तलाश में जुटी है। बिरहाना रोड पर एक्सिस बैंक का एटीएम है। संडे सुबह इलाके के लोग एटीएम से कैश निकालने पहुंचे तो दंग रह गए। एटीएम का कैश ट्रे बाहर पड़ा था। इलाके के लोगों की जानकारी पर फीलखाना थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। इसके साथ ही एक्सिस बैंक मैनेजमेंट के लोग भी पहुंचे।
क्लियर नहीं, कितना कैश ले गए
बैंक मैनेजमेंट ने आशंका जताई है कि एटीएम में रखा कैश शातिर चोर उड़ा ले गए हैं। हालांकि पुलिस के मुताबिक एटीएम से केवल दस हजार रुपये ही गए हैैं, लेकिन मैनेजमेंट ने बताया कि मंडे को ये जानकारी हो पाएगी कि एटीएम से कितना कैश गुम हुआ है। बताते चलें कि एटीएम के सामने और पड़ोस में ज्वैलर्स की शॉप्स हैैं, जहां सशस्त्र गार्ड तैनात रहते हैैं। इसके बाद भी चोरों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बिरहाना रोड पर एटीएम से चोरी का मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधन ने कितने रुपए एटीएम से निकाले हैैं, इसकी जानकारी नहीं दी है। बैैंक के ऑपरेशनल हेड राजेंद्र गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति हेलमेट, सफेद गमछा, हरी टी-शर्ट और सफेद पैैंट पहने दिख रहा है। शातिर ने पैरों में चप्पल पहनी हुई थी। फिलहाल सीसीटीवी की मदद से एटीएम में चोरी करने वाले शातिर की तलाश की जा रही है।