Kanpur Accident News मकनपुर के पास ट्यूजडे को लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में लोडर में सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

कानपुर (ब्यूरो)। मकनपुर के पास ट्यूजडे को लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में लोडर में सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

खड़ैचा गांव के सामने हुआ हादसा
अरौल थाना क्षेत्र में मकनपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले खड़ैचा गांव के सामने लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर कन्नौज से कानपुर की तरफ आ रहा एक तेज रफ्तार लोडर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में औरैया जनपद के सहार थाना क्षेत्र के शिवशानी गांव निवासी दीपू, फफूंद थाना क्षेत्र के अधियारी गांव निवासी परिमल और दिबियापुर थाना क्षेत्र के कहेसर गांव निवासी कुंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

बारात में जा रहा था लोडर
राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दीपू को मृत घोषित कर दिया और परिमल व कुंवर सिंह को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लोडर किसी बारात में जा रहा था और उसकी छत पर तीन लोग सवार थे। छत पर बैठे सभी लोग गंभीर घायल हुए हैं और उन्हीं में एक की मौत हो गई। यदि वह लोग छत पर न बैठे होते तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी के फैमिली मेंबर्स को घटना की सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive