घाटमपुर के मूसानगर में कोर्ट के आदेश पर लेखपाल पुलिस फोर्स के साथ जमीन का चिन्हांकन करने पहुंचे थे. महिला ने कार्रवाई का विरोध किया तो थाने से महिला दरोगा भी टीम के साथ पहुंच गई. दरोगा ने महिला को समझाया लेकिन वह नहीं मानी और अकेले ही दरोगा से भिड़ गई. मारपीट भी करने लगी. पुलिस ने महिला दरोगा का मेडिकल कराने के बाद उनकी तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि मौके से आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

कानपुर (ब्यूरो)। घाटमपुर के मूसानगर में कोर्ट के आदेश पर लेखपाल पुलिस फोर्स के साथ जमीन का चिन्हांकन करने पहुंचे थे। महिला ने कार्रवाई का विरोध किया तो थाने से महिला दरोगा भी टीम के साथ पहुंच गई। दरोगा ने महिला को समझाया लेकिन वह नहीं मानी और अकेले ही दरोगा से भिड़ गई। मारपीट भी करने लगी। पुलिस ने महिला दरोगा का मेडिकल कराने के बाद उनकी तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि मौके से आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

कोर्ट के आदेश पर
घाटमपुर थाना क्षेत्र के नगर निवासी बदलू कुरैशी बनाम उमर खां के नाम से कोर्ट में जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा था। कोर्ट ने राजस्व टीम को जमीन का चिन्हांकन करने के आदेश दिए थे। आदेश का पालन कराने के दौरान लेखपाल ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया लेकिन एक पक्ष जमीन का चिन्हांकन करने का विरोध कर रहा था। लेखपाल ने कोर्ट में रिपोर्ट लगाते हुए पुलिस की मांग की थी। कोर्ट के आदेश से पुलिस बल के साथ सैटरडे शाम राजस्व टीम मूसानगर रोड पर स्थित जमीन का चिन्हाकन करने पहुंची।

पिलर लगाने का विरोध करने पर मारपीट

चिन्हाकन पूरा होने के बाद एक पक्ष ने चिन्हित जमीन पर पिलर लगाने की शुरुआत की। जिस पर हसन खातून की पत्नी रुबीना खातून ने विरोध किया और पिलर लगाने वाले स्थान पर बैठ गई। हसन खातून फौज में हैैं। महिला दारोगा शारदा देवी ने रुबीना को हटाने का प्रयास किया तो उसने दारोगा शारदा देवी के साथ हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से रूबीना और दारोगा शारदा को अलग-अलग किया। उसके बाद पुलिस लौट गई। महिला दारोगा शारदा देवी ने थाने पहुंचकर रुबीना खातून के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शारदा देवी का मेडिकल भी कराया, उसके बाद से रूबीना खातून फरार हो गईं।


कुछ और मामले जिनमें नहीं हुई कार्रवाई
4 फरवरी 2024 : गंगा बैराज पर सेल्फी लेने से मना करने पर स्कूटी सवार महिला ने दारोगा को पीटा
15 मार्च 2023 : अधिवक्ताओं ने पुलिस लाइन में घुसकर की थी सिपाही मो। इरफान की पिटाई।
19 नवंबर 2023 : नरवल में रोड पर डेडबॉडी रखकर लोगों ने जाम लगाया, रोकने पर सिपाही की पिटाई।
13 जून 2024 : महाराजपुर में जुआ पकडऩे गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणें ने घेर कर पीटा

Posted By: Inextlive