जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के पार्टनर शौकत पहलवान का सिविल लाइंस में बना आलीशान पेंटहाउस पुलिस जल्द कुर्क करेगी. जाजमऊ पुलिस ने इसमें रहने वाले किराएदार को 24 घंटे के भीतर खाली कराने का नोटिस दिया है. संडे को शौकत की इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज किया जा सकता है. इसकी कीमत करीब 1.36 करोड़ रुपए है.

कानपुर (ब्यूरो)। जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के पार्टनर शौकत पहलवान का सिविल लाइंस में बना आलीशान पेंटहाउस पुलिस जल्द कुर्क करेगी। जाजमऊ पुलिस ने इसमें रहने वाले किराएदार को 24 घंटे के भीतर खाली कराने का नोटिस दिया है। संडे को शौकत की इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 1.36 करोड़ रुपए है।

गैैंगस्टर 14 (1) की कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी के गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। गैंग में शामिल शौकत पहलवान की भी काली कमाई से बनाई प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर बने शौकत पहलवान की पत्नी आयशा बेगम के नाम पेंटहाउस को भी सीज किया जाना है।

24 घंटे में खाली करने का नोटिस

शौकत के पेंट हाउस में रहने वाले किराएदार नदीम को शनिवार को 24 घंटे के भीतर पेंटहाउस खाली करने का नोटिस अल्टीमेटम के साथ दिया गया है। निर्धारित समय पर पेंट हाउस खाली नहीं किया तो जबरन सामान बाहर निकालकर संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में 14-ए की कार्रवाई के तहत अटैच कर लिया जाएगा। शौकत की 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पुलिस सीज कर चुकी है। इस पेंटहाउस की जानकारी पुलिस को नहीं थी। जांच के दौरान एक मुखबिर ने इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने सैटरडे को इसे सीज करने के लिए किराएदार को नोटिस थमा दिया।

क्या होता है पेंटहाउस

पेंटहाउस का मतलब अपार्टमेंट या ऊंची इमारत के टॉप पर बना सभी सुविधाओं से लैस आरामदायक बड़े-बड़े कमरों का फ्लैट। 3 बीएचके और 4 बीएचके फ्लैट से पेंटहाउस में जगह कहीं ज्यादा होती है। यही वजह है कि इसे ज्यादातर अमीर लोग ही खरीदते हैं। दरअसल, यह एक बिल्डिंग में सबसे टॉप का फ्लोर होता है, इस वजह से पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही पेंटहाउस बन सकता है। इसकी वजह से पेंटहाउस की कीमत अन्य फ्लैट और घरों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है।

Posted By: Inextlive