Kanpur Crime News: हेड कांस्टेबल का मर्डर कर शव नाले में फेंका, चेहरे को तेजाब से जलाया और अंगुलियों को कूचकर नृशंस हत्या
कानपुर (ब्यूरो)। फीलखाना थाना क्षेत्र के भगवतदास घाट नाले में फ्राइडे को एक युवक का शव पड़ा मिला। हत्यारों ने युवक का सिर तेजाब से जलाने के साथ अंगुलियों को कूचकर नृशंस हत्या की थी। पहचान छिपाने के लिए चेहरा जला दिया गया। शव के पास पुलिस की वर्दी वाली बेल्ट मिली है। हाथ भी शर्ट से बंधे मिले हैैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने ने मौके पर पहुुंचकर इविडेेंस कलेक्ट किए। मामले की जांच कर रही एसीपी कोतवाली ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज देखी तो युवक पुलिस्रलाइन से निकलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के मुताबिक मरने वाला झांसी के मउरानीपुर का रहने वाला है और कानपुर पुलिस लाइन में आम्र्ड फोस का हेड कांस्टेबिल है।
शराब का लती था खेमचंद्र
पुलिस लाइन की बैरिक में रहने वाला हेड कांस्टेबिल खेम चंद्र मूल रूप से झांसी का रहने वाला था। घर में पत्नी पुष्पा है। बेटा जितेंद्र मेरठ में सब इंस्पेक्टर है। खेमचंद्र 2019 से कानपुर में तैनात था। पुलिस की बेल्ट मिलने पर जब पुलिस लाइन के आसपास के फुटेज देखे गए तो खेमचंद्र जाता हुआ दिखाई दिया। उसके कदम लडख़ड़ा रहे थे, जिससे अनुमान लगाया गया कि वह शराब के नशे में था। पुलिस को सवा पांच बजे तक के फुटेज मिले हैैं। पुलिस लाइन के सूत्रों की माने तो खेमचंद्र शराब का लती था और गुप्तार घाट के पास शराब पीता था। सुबह भी वहीं जाने के लिए निकला था। लगभग 10 बजे उसका शव नाले में पड़ा मिला।
फॉरेंसिक ने जुटाए इविडेंस
सूचना पर पहुंची फॉरेेंसिक टीम ने शव की जांच की। दोनों हाथ शर्ट से पीछे बंधे हुए थे। चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया था। पुलिस का मानना है कि विरोध करने पर हत्यारों ने उसके दोनों हाथ शर्ट से बांध दिए होंगे। फॉरेंसिक टीम के मुताबिक, शव बिलकुल ताजा था। चेहरा तेजाब या अन्य किसी केमिकल से इस कदर जला दिया गया है कि सिर्फ हड्डियां ही बची हैं। इसी तरह दोनों हाथ की अंगुलियों को भी कूच दिया गया है। पुलिस का मानना है कि नाले के आस पास ही सिपाही की हत्या का राज छिपा हुआ है।
हत्यारों की तलाश में पुलिस
एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान शव के पास पुलिस की वर्दी वाली बेल्ट पड़ी मिली। इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी पुलिसकर्मी का शव है। कुछ ऐसे इविडेंस मिले हैैं, जिनके आधार पर ये कहा जा सकता है कि युवक पुलिसलाइन में तैनात था। उनके बेटे को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह पता चलेगी, जिसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।