Kanpur Crime News: 200 रुपये के लिए इतना पीटा कि तोड़ दिया दम,फजलगंज में 5 दिन पहले हुई थी वारदात
कानपुर (ब्यूरो)। फजलगंज में 200 रुपये के लेन देन में एक सब्जी विक्रेता ने दूसरे सब्जी विक्रेता को इस कदर पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गर्ई। जानकारी पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मारपीट के बाद पुलिस ने मामूली मारपीट और गाली गलौज में केस दर्ज किया था। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मामला हत्या में तरमीम किया जाएगा, जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।
25 मई को हुई थी मारपीट
बंबारोड निवासी 50 साल के संजय बाथम सब्जी बेचते थे। उनके परिवार में पत्नी सुनीता दो बच्चे अमन और काजल हैैं। संजय के तीन भाई आनंद, सोनू संतोष थे। आनंद की पहले ही मौैत हो चुकी थी। परिवार वालों ने बताया कि 25 मई को सोनू का साथ में सब्जी बेचने वाले गोलू से 200 रुपये को लेकर झगड़ा हो गया था। गोलू ने अपने साथी सुधीर, बेटू पिता लल्ला समेत पांच छह लोगों ने संजय को पीटना शुरू कर दिया था। भाई को बचाने आए सोनू का भी हाथ टूट गया था।
मामूली धाराओं में दर्ज किया केस
परिवार वालों ने आरोप लगाया कि फजलगंज थानाध्यक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर हल्की धाराओं में केस दर्ज किया था जबकि सोनू का हाथ टूटा था। परिवार वालों ने संजय को पहले हैलट और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां संजय की शुक्रवार को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी सेंट्रल एसके गौतम ने बताया कि हत्यारोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।