Kanpur Crime News:जेवरात बनाने के नाम पर पिता-पुत्र ने की 17 लाख की ठगी
कानपुर (ब्यूरो)। बर्रा में सर्राफ कारोबारी पिता-पुत्र ज्वैलरी बनाने के नाम पर महिला और उनकी बहन समेत अन्य लोगों से करीब 17 लाख रुपये हड़पकर दुकान बंदकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की। उनके आदेश के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की।
सात लाख नगद दिए थे
साकेत नगर निवासी श्रृद्धा बाजपेई की तहरीर के अनुसार उन्होंने अपनी बहन के कहने पर बर्रा के कर्रही स्थित गायत्री ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले नौबस्ता के मछरिया निवासी रजत सोनी और उसके पिता तुलसीराम को एक हार, चार चूड़ी के कंगन, दो अंगूठी, चार टाप्स और पति की दो चेन बनवाने का आर्डर दिया। उन्होंने इसके लिए करीब 55 ग्राम के पुराने जेवरात व सात लाख रुपये नकद भी दिए। उनकी बहन ने भी जेवरात बनवाने के लिए करीब तीन लाख रुपये और उनके जान पहचान के लोगों ने भी जेवरात बनवाने के लिए रुपये दिए।
जान से मारने की धमकी
काफी समय बीतने के बाद भी आरोपित जेवरात देने के नाम पर टरकाता रहा। इसी दौरान आरोपितों ने बहन के पति से दुकान में पार्टनरशिप के नाम पर भी पांच लाख रुपये ले लिए। आरोपितों के एक दिन अचानक दुकान बंद करके फरार होने की जानकारी होने पर वह लोग उनके घर पहुंचे। उन्होंने अपनी रकम और जेवरात वापस मांगे तो आरोपित पिता-पुत्र ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। थाना प्रभारी टीबी ङ्क्षसह ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।