पनकी थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे झाडिय़ों में ढाबा कर्मचारी का शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि फ्राइडे की सुबह युवक का पत्नी से विवाद हो गया था. जिसके बाद वह घर से निकल गया था.

कानपुर (ब्यूरो)। पनकी थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे झाडिय़ों में ढाबा कर्मचारी का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि फ्राइडे की सुबह युवक का पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद वह घर से निकल गया था।

पैसे लेकर घर से निकला था
कानपुर देहात, डेरापुर के डुड़ौली गांव निवासी 40 वर्षीय पद्मेश शुक्ला चकरपुर मंडी के पास किराए के मकान में पत्नी रंजना दो बेटे शांतनु सीनू व बेटी महक के साथ रहते थे। नौबस्ता निवासी छोटे भाई शीलू ने बताया कि पद्मेश चौराहे के पास स्थित एक ढाबे में काम करते थे। फ्राइडे को पद्मेश का पत्नी से आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद वह पैसे लेकर घर से निकल गए थे। ढाबे से करीब 200 मीटर की दूरी पर फ्राइडे रात उनका शव पड़ा मिला।

पनकी पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बताया कि पद्मेश शराब का लती था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

Posted By: Inextlive